इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपना नया चेयरमैन ढूढ़ लिया है. आईसीसी ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को बिना किसी विरोध के आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. जय शाह काफी लंबे समय से बीसीसीआई सचिव के पद पर बने हुए थे और इस पद पर रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जो भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए मील का पत्थर साबित हुए. जय शाह के इन्ही कामो को देखते हुए आईसीसी (ICC) ने उन्हें अपना अगला चेयरमैन बना लिया है.
हालांकि जय शाह (Jay Shah) के पद छोड़ते ही बीसीसीआई की परेशानी बढ़ गई है. बीसीसीआई को अब अपने नये सचिव की तलाश है. जय शाह के आईसीसी जाने की वजह से ये पद अब खाली पड़ा है और इसके लिए कुछ दावेदार भी नजर आ रहे हैं.
Jay Shah के कार्यकाल में काफी आगे बढ़ा बीसीसीआई
जय शाह (Jay Shah) को 2019 में बीसीसीआई का सचिव बनाया गया, इसी दौरान कोविड आया और क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प हो गया. एक समय ऐसा लगा कि अब क्रिकेट मैदान पर देखने को नहीं मिलेगा. भारतीय क्रिकेटरों की मुसीबत भी बढ़ती हुई नजर आई, लेकिन जय शाह ने बतौर सचिव इस स्थिति को अच्छे से संभाला और बीसीसीआई के साथ भारतीय क्रिकेट पर इसका असर नही पड़ने दिया.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही 2 आईपीएल का सफल आयोजन किया एवं आईसीसी विश्व कप 2023 का भी सफल आयोजन भारत में कराया, वहीं एक टूर्नामेंट भारत ने यूएई की मदद से कराया था. अब जब जय शाह बीसीसीआई सचिव नही रहे तो उनकी जगह किसे इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी आइए नजर डालते हैं.
जय शाह (Jay Shah) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के बाद बीसीसीआई का सचिव बनाया गया. इस दौरान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने और उनके बाद रोजर बिन्नी ने इस पद को संभाला. चाहे सौरव गांगुली हों या फिर रोजर बिन्नी देखने में आया कि ये दोनों ही जय शाह के कार्यकाल से काफी खुश नजर आए. ऐसे में अब बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जाए जो बीसीसीआई के एक्स सचिव जय शाह के काम को बखूबी निभा सके.
Jay Shah की जगह कौन होगा बीसीसीआई का नया सचिव
इस रेस में 2 नाम सबसे आगे आ रहे हैं एक नाम है आईपीएल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का तो वहीं दूसरा नामे है कोषाध्यक्ष के पद पर काबिज आशीष शेलार का. आशीष शेलार ने जय शाह को करीब से काम करते देखा है, ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें ही अगला बीसीसीआई सचिव बनाया जाएगा. हालांकि ऐसा होता है तो फिर बीसीसीआई को नये कोषाध्यक्ष की तलाश भी करनी पड़ेगी.
बीसीसीआई के लिए जय शाह (Jay Shah) का रिप्लेसमेंट ढूढना इतना आसान नही होगा, लेकिन राजीव शुक्ला और आशीष शेलार के नाम में से किसी एक की घोषणा अगले महीने या अक्टूबर में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में लिया जा सकता है.