Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुआ पाकिस्तान तो इस स्कॉटलैंड के बाद अब इस छोटे देश की होगी एंट्री, ICC लगाएगी बैन

Pakistan Cricket Team ICC T20 WC 26
टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुआ पाकिस्तान तो इस स्कॉटलैंड के बाद अब इस छोटे देश की होगी एंट्री, ICC लगाएगी बैन
News on WhatsAppJoin Now

Which team will replace Pakistan in ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शुरू होने में अब मात्र 14 दिन का समय शेष बचा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा बवाल शुरू हो गया है. इस बार का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है और पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इस टूर्नामेंट को खराब करने की हर संभव कोशिस कर रही है. पाकिस्तान ने पहले ही बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को चढ़ाकर उन्हें विश्व कप से बाहर करा दिया है.

बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricket Team) की एंट्री हो चुकी है, जो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह लेगी. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक नया ड्रामा शुरू किया है और वो अब बांग्लादेश के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने की धमकी आईसीसी को दे रहे हैं.

मोहसिन नकवी ने दी आईसीसी को धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसके पहले एशिया कप 2025 में उस समय विवाद खड़ा किया था, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से मना कर दिया था, इसके बाद पाकिस्तान टीम ने मोहसिन नकवी की अगुवाई में आईसीसी को धमकी दी थी कि वो अब आगे टूर्नामेंट में नही खेलेंगे, लेकिन 1 घंटे के बाद ही पाकिस्तान की टीम मैदान में पहुंच गई थी और यूएई के खिलाफ अपना मैच खेला था.

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक नया ड्रामा शुरू किया है और अब वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने की धमकी दे रहा है. मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टी20 विश्व कप से बाहर होने की बात कही, मोहसिन नकवी ने कहा कि

“अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि वर्ल्ड कप नहीं खेलना तो ऐसे में आईसीसी 22वीं टीम ला सकती है. ये फैसला पाकिस्तानी सरकार को करना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब विदेश से पाकिस्तान लौटेंगे तभी ये स्पष्ट होगा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में खेलेगी या नहीं.”

Pakistan की टीम हुई बाहर तो इस छोटे से देश की होगी टी 20 विश्व कप 2026 में एंट्री

बांग्लादेश की टीम अब बाहर हो चुकी है और स्कॉटलैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश टीम की जगह ले ली है, लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम भी टी20 विश्व कप से बाहर होती है, तो युगांडा की टीम की इस टूर्नामेंट में एंट्री हो सकती है, जो पाकिस्तान की जगह खेलेगी और उसी शेड्यूल पर खेलेगी.

पाकिस्तान के मैच पहले से ही श्रीलंका में तय है, ऐसे में युगांडा की टीम भी श्रीलंका में खेलेगी और भारत और युगांडा की टीम का सामना 15 फरवरी 2026 को आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2026 से बाहर नही हुई है.

ALSO READ: बांग्लादेश से बाहर होते ही मोहसिन नकवी ने शुरू किया नया ड्रामा, कहा “हम टी20 विश्व कप खेलेंगे या नही इसका फैसला..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...