एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान किया जा चूका है. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले इस टूर्नामेंट के न खेलने का समर्थन किया, लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने खुद मीटिंग अटेंड करने और एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी. पहलगाम में मासूमो पर हुए हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर किया और उसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हो गए.
वहीं कुछ समय पहले भारत (Team India) के सीनियर्स खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ WCL 2025 में खेलने से इनकार कर दिया. इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्या फैसला करती है, ये बड़ा सवाल होगा, क्योंकि मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी अगर पाकिस्तान से नही खेलना चाहते हैं, तो इसमें बीसीसीआई कुछ नही कर सकती है.
भारत ने Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से खेलने से किया मना तो कैसे निकलेगा परिणाम
भारतीय टीम के खिलाड़ी अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर देते हैं, तो कैसे इस मैच का परिणाम निकलेगा. बीसीसीआई ने एसीसी की मीटिंग में हिस्सा लेकर एशिया कप 2025 खेलने पर हामी भर दी है, लेकिन इसका मतलब ये नही है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी.
अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर देते हैं, तो इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर ऐसा होता है तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान. इसका जवाब WCL 2025 के मैच से ही मिल गया था.
जब शिखर धवन समेत सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया तो WCL 2025 के उस मैच को रद्द कर दिया गया था और पाकिस्तान की टीम को 2 अंक दे दिए गये थे, इसी तरह अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की टीम के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम मैच खेलने से मना कर देती है, तो मैच को रद्द माना जाएगा और पाकिस्तान को फ्री के 2 अंक दे दिए जाएंगे.
भारत में हो रहा है Asia Cup 2025 का विरोध
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जब से बीसीसीआई ने हामी भरी है और टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही भारत में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध शुरू हो गया है. भारतीय फैंस नही चाहते हैं कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ कोई मैच खेले. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्या फैसला लेती है.
भारत और पाकिस्तान का सामना इस टूर्नामेंट में 3 बार होने की सम्भावना है, अगर भारतीय टीम लीग मैच में खेलने से मना कर देती है, तो उसे बाकी के 2 मैचों में जीत हासिल करना होगा. वहीं सुपर 4 में भी अगर भारतीय टीम, पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देती है, तो सुपर 4 के बाकी 2 मैच भारत को जीतने होंगे, जिससे टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाएगी और अगर फाइनल में भारतीय टीम खेलने से मना कर देती है, तो पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
ALSO READ: पाकिस्तान से एशिया कप नही खेलना चाहता था भारत, मोदी सरकार के इस फैसले के बाद BCCI ने भरी हामी