Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली के 52वें शतक पर रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अब बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

Rohit Sharma on Virat Kohli hundered Arshdeep Singh Revealed
विराट कोहली के 52वें शतक पर रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अब बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां अपने करियर का 52वां शतक ठोका, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. इसके पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया था, तो विराट कोहली ने 73 रनों की पारी खेली थी.

विराट कोहली ने जैसे ही अपना 52वां शतक लगाया ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुशी से झूम उठे और उन्होंने कुछ कहा, जिसे जानने के लिए हर कोई उत्सुक है और अब अर्शदीप सिंह ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली के शतक पर क्या कहा था.

विराट कोहली के शतक पर क्या बोले Rohit Sharma?

विराट कोहली के शतक के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूद थे. इस दौरान जैसे ही विराट कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया रोहित शर्मा ने कुछ कहा, जिसे जानने के लिए हर कोई उत्सुक है. अब उस दौरान वहां मौजूद रहे अर्शदीप सिंह ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अर्शदीप सिंह हमेशा ही फनी रील्स बनाने के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली के शतक पर अब रोहित शर्मा के रिएक्शन पर अर्शदीप सिंह ने एक रील्स बनाया है और बताया है कि रोहित शर्मा ने क्या कहा था, अर्शदीप सिंह कहते हैं लोग मुझसे पूछते हैं कि “रोहित भाई ने आखिर विराट के शतक पर क्या कहा था?”

इस पर अर्शदीप मजाकिया अंदाज में एक वायरल मीम का डायलॉग सुनाते हैं कहा, “रोहित भाई ने कहा था – ‘नीली परी लाल परी कमरे में बंद, मुझे नादिया पसंद.” यह बोलकर वो खुद ही हंसने लगते हैं.

अब रोहित शर्मा ने क्या कहा था ये तो उनके बगल में खड़े यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को ही पता होगा, लेकिन अब तक ये बाहर नही आया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) दोनों ने इस मैच में रनों का अंबार लगाया. विराट कोहली ने जहां सिर्फ 120 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने 57 रन बना डाले. विराट कोहली ने जहां अपने वनडे करियर का 52वां शतक ठोका, वहीं रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

शाहिद अफरीदी के नाम 351 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन रोहित शर्मा ने अब उसे तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम 352 छक्के दर्ज हैं.

ALSO READ: रांची में गंभीर की मौजूदगी में टीम इंडिया का मैच देखने क्यों नही गए महेंद्र सिंह धोनी, अब हुआ असली वजह का खुलासा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...