Dinesh Karthik Retire

Dinesh Karthik Retire: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. आईपीएल 2024 में सभी को हैरान करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का सफर अब खत्म हो चूका है. आरसीबी (RCB) की हार से एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की आँखों में आंसू दिखें वहीं दूसरी तरफ भारत (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है.

दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से पहले ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अब तक खेल रहे थे. वहीं दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 257 मैच खेलते हुए 4,842 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्द्धशतकीय पारियां निकलीं. बतौर विकेटकीपर उन्होंने विकेट के पीछे से 145 कैच और 37 स्टम्प आउट भी किए.

संन्यास के बाद अब इस भूमिका में नजर आयेंगे Dinesh Karthik

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एलिमिनेटर में मिली हार के साथ ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. क्रिकेट से संन्यास के बाद अब दिनेश कार्तिक किस भूमिका में नजर आयेंगे ये फैंस जानना चाहते हैं.

एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के बाद टीम के कोच एंडी फ्लावर ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी. इसके बावजूद उन्होंने सीजन में टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया.”

एंडी फ्लावर ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के भविष्य पर संकेत देते हुए कहा कि

“कार्तिक को कमेंट्री करना अच्छा लगता है और इस प्रोफेशन में सफलता भी पाई है. उन्हें कोचिंग का आइडिया भी पसंद है और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.”

आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने भारतीय विकेटकीपर के कोचिंग कौशल की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“दिनेश कार्तिक जब भी कोचिंग करने का फैसला लेंगे, वो इस काम को बहुत ही अच्छे तरीके से करेंगे.”

6 टीमों के लिए खेले Dinesh Karthik ने इस टीम को बनाया था चैम्पियन

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2024 तक 6 टीमों का हिस्सा रहे, इस दौरान उन्होंने केकेआर की 2 सालों तक कप्तानी भी की और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया.
  • दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ इसे खत्म किया.
  • दिनेश कार्तिक ने कार्तिक साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से पहचाने जाने वाली के साथ शुरुआत की. इसके बाद प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स में 2011 में हुए.
  • पंजाब किंग्स से रिलीज किए जाने के बाद दिनेश कार्तिक को नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस ने खरीदा और अगले दो सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला.
  • 2014 में दिनेश कार्तिक की अपनी पुरानी और पहली आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हुई और यहाँ वो एक साल तक टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद 2015 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शाम‍िल हो गए.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से निकाले जाने के बाद 2016 और 2017 में नई आई फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के लिए वो सुरेश रैना की कप्तानी में खेले.
  • गुजरात लायंस की टीम सिर्फ 2 सालों के लिए ही आई थी ऐसे में मेगा ऑक्शन में 2018 में वो केकेआर टीम में शामिल हुए और टीम की कप्तानी करते हुए 2 बार उसे प्लेऑफ में पहुंचाया.
  • इसके बाद दिनेश कार्तिक 2022 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लौटे और चार सीजन तक बतौर फिनिशर खेलते रहे.

ALSO READ: संन्यास के खबरों के बीच DHONI ने नई टीम बनाने का किया ऐलान! फैंस में मचा हडकंप, धोनी ने पोस्ट करके दी जानकारी