MAHENDRA SINGH DHONI

आईपीएल 2024 में 5 बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन अंतिम समय में लडखड़ा गयी और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. इस सीजन में टीम के कप्तान भले ऋतुराज रहे हो लेकिन धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) के संन्यास पर सबकी निगाहे टिकी हुई थी. कप्तानी छोड़ने के बाद यह भी मान जाने लगा 43 वर्षीय धोनी का यह आखिरी सीजन होगा. यह सवाल अभी बना ही है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. इसी बीच अब धोनी ने अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मचा रखी है. जिससे एक बड़ा सस्पेंस खड़ा हो चुका है.

DHONI ने नयी टीम बनाने का ऐलान, पोस्ट हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) लम्बे समय से आईपीएल में बने हुए उनका यह आखिरी सीजन होगा या नहीं यह कहना अभी सही नहीं लगता. इसी समय उन्होंने अपने के पोस्ट से फैंस के दिमाग में बड़ा हिंट डाल दिया. जैसा कि वह सोशल मीडिया पर ऐसा करते आये है. उन्होंने इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपने पोस्ट के माध्यम से फैंस को हिंट दे चुके थे कि वह CSK में नए रोल के साथ दिखेंगे. और हुआ भी यही उन्होंने कप्तानी छोड़ कर बतौर खिलाड़ी हिस्सा बने रहे.

इसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आईपीएल खत्म होते ही एक और पोस्ट कर दिया. जिसके लेकर कई तरह के नुमन लगाये जा रहे है. उन्होंने लिखा ,

‘छलांग लगाने का समय है , ये वो करने का समय है जो मायने रखता हो, मैं ओनी टीम शुरू कर रहा हूं.’

कोच बनने की लागई जा रही अटकले!

बता दें धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) की रिटायरमेंट के बाद क्या अब वह कोच बनने की तयारी में है. नई टीम बनाने का मतलब कुछ भी हो सकता है यह केवल अटकले ही लगायी जा सकती है. इसमें हम और आप अंदाजा ही लगा सकते है. लेकिन इस पोस्ट के बाद धोनी ने अपने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया है. वही आईपीएल 2024 में धोनी प्रदर्शन पर गौर करे तो एक बार फिर उन्होंने फिनिशर का रोल निभाते हुए नजर आये है. 43 साल के होने वाले धोनी ने इस सीजन में जमकर लम्बे लम्बे छक्के भी जड़े और 110 के औसत से 110 रन बनाये है. 230 के स्ट्राइक रेट से जमकर बल्लेबाजी की है.

ALSO READ:Sanju Samson: RCB को हराने के बाद गदगद संजू सैमसन ने खोला राज, कहा- ‘ये सब होटल के कमरे में तय हो गया था..’