Sanju Samson

Sanju Samson: राजस्थान राॅयल्स की टीम ने लगातार 5 हार के बाद एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट से आरसीबी को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली। टीम ने आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम ने पहले गेंदबाजी की और आरसीबी को 172 रन के स्कोर पर रोका। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान राॅयल्स को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ना होगा।

Sanju Samson ने कहा ये होटल के कमरे में तय हो गया था

मैच के बाद राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बात करते हुए कहा कि क्रिकेट और जीवन ने हमें जो सिखाया है वह यह है कि हमारे कुछ अच्छे और कुछ बहुत बुरे चरण होंगे। लेकिन हमें वापस लौटने के लिए चरित्र की जरूरत है। आज हमने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं।

उन्होंने आगे कहा कि गेंदबाजों को श्रेय जाता है, वे हमेशा यह देखते रहते हैं कि विपक्षी बल्लेबाज क्या करेंगे और कौन सी फील्डिंग लगानी है। इसका श्रेय सांगा और गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी जाता है। उन्होंने होटल के कमरों में इन चीजों पर चर्चा करते हुए काफी समय बिताया है। साथ ही अश्विन और बोल्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Sanju Samson ने युवा बल्लेबाजों की भी तारीफ

राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम के युवा बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि पराग और जायसवाल के 22-22 हैं, ज्यूरेल भी 22-22 हैं। बहुत कम अनुभव के साथ, वे जिस तरह से इस स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं वह अद्भुत है। वही खुद के स्वास्थ्य पर मैं वास्तव में 100% नहीं हूं। ड्रेसिंग रूम में एक कीड़ा है, बहुत खांसी है और बहुत से लोग थोड़े अस्वस्थ हैं।

वही आगे कहा कि (आगे बढ़ते हुए) रोवमैन ने उसे अच्छे से ख़त्म किया। मुझे लगता है कि अब हमारे पास यात्रा का दिन है और हम आराम करेंगे, अगले गेम का इंतजार कर रहे हैं।

ALSO READ:बीच आईपीएल में गौतम गंभीर को बनाया भारतीय टीम का नया हेड कोच! BCCI का ऐलान, इस सीरीज में संभालेंगे कमान