gautam gambhir team india

 Gautam Gambhir: टी20 विश्वकप 2024 में BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया. साथ में यह कयास लागाये जा रहे थे नए कोच का भी ऐलान होगा लेकिन राहुल द्रविड़ को इस साल हो रहे टी20 विश्वकप के लिए राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी दी गयी. राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारतीय टीम को ICC इवेंट में कुछ ख़ास नहीं कर सकी है.  2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे जो 2023 तक खत्म हो रहा था लेकिन अब उनका कार्यकाल कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है. इसी बीच BCCI ने नए कोच के आवेदन भी लेने शुरू कर दिए जिसमे कई दिग्गज और पूर्व के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने आवेदन कर दिया है. इन्ही नाम में से एक दिग्गज का नाम भारतीय कोच के BCCI जल्द ही ऐलान कर सकती है. और वह BCCI लगभग फाइनल कर चुकी है.

 Gautam Gambhir समेत इन दिग्गज ने नए कोच के लिए किया आवेदन

भारतीय टीम का कोच बनना कोई आम बात नहीं है. दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड ने इसके लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है जिसमे कुछ दिग्गज है जिनका आवेदन BCCI ने लेकर अपने टॉप लिस्ट में शामिल कर चुकी है. इन नाम की बात करे तो ( Gautam Gambhir) गौतम गंभीर (KKR COACH), स्टीफेन फ्लेमिंग (CSK COACH), महेला जयवर्धने (MI COACH), जस्टिन लैंगर (LSG COACH) ये नाम BCCI के टॉप लिस्ट में है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के कोच का नाम BCCI ने सबसे ज्यादा रूचि है तो वो है गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir). वह BCCI के पसंद में सबसे आगे चल रहे है. और जल्द ही बोर्ड उनसे बात करेगी. ऐसे में जल्द ही BCCI गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) का नाम फाइनल कर सकती है.

इस सीरीज में मिलेंगे भारतीय टीम के नए कोच

इन भारतीय दिग्गज के अलावा हरभजन सिंह ने भी कोच बनने की इच्छा जाताई. वही आशीष नेहरा, वीवीएस लक्ष्मण समेत भी लिस्ट में बने हुए है. टी20 विश्वकप के बाद 1 जुलाई 2024 को भारतीय टीम को नया कोच मिल जायेगा. जिनका कार्यकाल 2027  तक रहेगा. इनके कार्यकाल में 2025 का चैम्पियन ट्रॉफी और 2026 का वनडे विश्वकप भी खेला जायेगा.

टी20 विश्वकप के बाद जुलाई से भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाएगी जिसमे भारतीय टीम को नया कोच मिल जायेगा.

ALSO READ:Shreyas Iyer: फाइनल में पहुँचने के बाद गदगद हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, गंभीर को नहीं इन्हें दिया फाइनल में पहुँचने का श्रेय