Wasim Akram: पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) का सामना लीग मैचों में भारत से हुआ था, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नही मिलाया. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सरेआम विश्व क्रिकेट के मंच पर पाकिस्तान के जख्मों पर और नमक छिड़का और इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित कर दिया.
अब जब 21 सितंबर को पाकिस्तान का फिर भारतीय टीम से सामना हुआ तो पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वो भारतीय टीम को शिकस्त देने में सफल होंगे, लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) का दर्द छलका है. भारत से मिली हार से वो बेहद हताश दिखाई दिए, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Wasim Akram ने भारत से हार के बाद कही ये बात
भारत से मिली हार के बाद पोस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) अपनी टीम पाकिस्तान से बेहद नाराज दिखाई दिए. वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इस दौरान पाकिस्तान टीम पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि
“मैं अपने दिल की बात सामने रखूंगा. पाकिस्तान टीम को ऐसे देखना बेहद मुश्किल है. पूर्व खिलाड़ी के तौर पर मुझे पता है कि जीतना और हारना गेम का हिस्सा है. इसके बावजूद भारतीय टीम ने पिछले 4-5 सालों में पाकिस्तान की तुलना में हर एक मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है.”
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इस दौरान आगे कहा कि
“एक या दो बार हम जीते हैं, लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनका टैलेंट और गहराई सबकुछ बढ़िया है. एक या दो कैच हर मैच में छूट जाते हैं. हालांकि, पहले 10 ओवरों में 91 बनाना और फिर हमारा 200 रन क्रॉस नहीं कर पाना खराब बात है. कुछ कहने के लिए नहीं है.”
शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने बेहद शानदार शुरुआत किया. पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 91 रन बना डाले थे, लेकिन इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ और पाकिस्तान के लिए पूरा मैच ही बदल गया. भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान को 10 ओवरों में मात्र 80 रन बनाने दिया. वहीं इसके लिए पाकिस्तान को 4 और विकेट गंवाने पड़े.
पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की घातक ओपनिंग बल्लेबाजी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई और मैच पाकिस्तान के हाथो से निकल गया.
अभिषेक शर्मा ने जहां 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौके की मदद से 47 रन बनाए. रही सही कसर तिलक वर्मा ने पूरी कर दी उन्होंने 19 गेंदों में 30 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और अंतिम 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.