Washington Sundar: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज होबार्ट में तीसरा टी20 मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) आज 3 बदलाव के साथ उतरी थी. भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson), हर्षित राणा (Harshit Rana) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के जगह पर, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की वापसी हुई थी. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था.
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया और भारतीय टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिला, सीरीज को बराबर करने में अहम भूमिका निभाई. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 213 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नही दिए जाने पर मीडिया से बात की.
Washington Sundar ने गेंदबाजी नही मिलने पर कही ये बात
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बतौर स्पिनर कुलदीप यादव के जगह पर शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें 1 ओवर डालने का मौका नही मिला. उनसे पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 1 ओवर जरुर किए, ऐसे में जब वाशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी न मिलने को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि
“अगर मैं यह सोचता रहूंगा कि मुझे गेंद से अधिक मौका नहीं मिलने पर बल्ले से जरूर प्रदर्शन करना है या इसका उलटा तो मुझे लगता है कि इससे मुझ पर बहुत दबाव पड़ेगा और इसका मतलब है कि आप सच में खेल का मजा नहीं ले रहे हैं.”
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आगे कहा कि वो बल्लेबाजी या गेंदबाजों को लेकर ज्यादा नही सोचते हैं, उन्होंने कहा वो सत्र के हिसाब से मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, वाशिंगटन सुंदर ने इस दौरान कहा कि
“मैं जिस भी अभ्यास सत्र में जाता हूं उसका एक मकसद होता है. मैं सोचता हूं कि मैं उस सत्र से असल में क्या हासिल करना चाहता हूं और मैं उसे हासिल करने की कोशिश करता हूं. अगर यह पहले सत्र में नहीं होता है तो कुछ समय बाद हो जाता है.”
Washington Sundar ने बताया चुनौतियों का सामना करना उनकी मजबूती
वाशिंगटन सुंदर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें चुनौतियों का सामना करना बेहद पसंद है, उन्हें इसमें कोई परेशानी नही होती है. भारतीय आलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद कहा कि
“चुनौतियां निश्चित रूप से रोमांचक होती हैं क्योंकि आप पर अलग-अलग सवाल फेंके जाते हैं और आपको बस उनके जवाब खोजने होते हैं और यही उच्चतम स्तर पर खेलने की खूबसूरती है.”
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि
“चुनौतियां निश्चित रूप से रोमांचक होती हैं क्योंकि आप पर अलग-अलग सवाल फेंके जाते हैं और आपको बस उनके जवाब खोजने होते हैं और यही उच्चतम स्तर पर खेलने की खूबसूरती है.”
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि
“मुझे लगता है कि इस सीरीज के तुरंत बाद कुछ ही दिनों में हमारा टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) मैच खेलना है. एक बड़ी सीरीज आने वाली है इसलिए सबसे पहले तो अलग-अलग प्रारूप में खेलना ही बहुत रोमांचक है और साथ ही अलग-अलग प्रारूप में और अलग-अलग परिस्थितियों में अलग तरह से सोचना भी.”
ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए कुछ अलग करने की जरूरत है, ऐसा बताते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि
“ऑस्ट्रेलिया और भारत, आपको सफल होने के लिए इन दोनों जगहों पर थोड़ी अलग तरह से चीजें करनी होंगी. इसके लिए बहुत सोचना पड़ता है.”
