भारत (Team India) को दूसरा वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) मिल चूका है. वीरेंद्र सहवाग पहले ही गेंद से चौके-छक्के लगाने के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते थे, अब भारत के लिए यही काम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत ही चौके और छक्के से करते हैं. अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में विरोधी टीम का मनोबल तोड़कर रख देते हैं, लेकिन बड़ी पारी में तब्दील करने में असमर्थ रह जाते हैं.
अभिषेक शर्मा ने कल पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने मात्र 39 गेंदों का सामना किया और 6 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली, लेकिन वो इस पारी को शतकीय पारी में नही बदल सके. मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अभिषेक शर्मा को कुछ टिप्स दिए.
अभिषेक शर्मा को Virendra Sehwag ने दिया बल्लेबाजी टिप्स
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने कल पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) से बात की. वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान अभिषेक शर्मा को बताया, कैसे इस तरह की शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करना चाहिए. अभिषेक शर्मा से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि
“बहुत बढ़िया पारी खेली तुमने, लेकिन एक बात याद रखो, जब 70 रन के पार पहुंच जाओ तो शतक कभी मिस मत करना. मुझे भी ये सलाह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दी थी, क्योंकि जब करियर खत्म होता है और पीछे मुड़कर देखते हो तो 70-80 पर आउट होने का अफसोस ज्यादा होता है. मौके अक्सर नहीं मिलते, इसलिए जब दिन आपका हो तो नाबाद रहकर मैच खत्म करो.”
Abhishek Sharma gets a priceless advice from Virender Sehwag ✨ @YUVSTRONG12, did the call finally happen? 👀 😅
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/SqHa1k4mAA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 22, 2025
अभिषेक शर्मा ने बताया क्यों हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ट्रोल करने की खूब कोशिस की. हालांकि इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पाकिस्तान की खबर ली और चौके-छक्के की बरसात कर दिया. अभिषेक शर्मा ने ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस व्यवहार के बारे में भी बात की.
अभिषेक शर्मा ने मैदान पर हुई नोंकझोंक के बारे में बात करते हुए कहा कि
“मैच के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज लगातार मुझे और शुभमन गिल को व्यक्तिगत बातें कहकर भड़काने की कोशिश कर रहे थे, हर गेंद के बाद हमें कुछ न कुछ कहा जा रहा था. मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. मैंने और शुभमन ने तय किया कि हम बल्ले से जवाब देंगे और मैच जीतकर दिखाएंगे.”