न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव की लहर दौड़ गई है। फैंस का गुस्सा कम करने के लिए जल्द ही बीसीसीआई एक बड़ा एक्शन लेने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद इस एक्शन को देखा जा सकता है। जहाँ पर शंका जताई जा रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को बचाने के लिए अब BCCI इन 2 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर सकती है।
BCCI अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को बचाएगी
बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज दोनों ही रूप में रोहित शर्मा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फेल हो गए। इसके साथ ही नंबर 4 पर खेलने वाले सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इन दोनों सीरीज में रन नहीं बना सके। जिसके कारण ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इस शर्मनाक हार के बाद BCCI पर बड़ा एक्शन लेने का दबाव बनने लगा है।
जिसे बोर्ड ने फिलहाल जनवरी 2025 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हवाला देकर टाल दिया है। ऐसे में अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार गई तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को बचाने के लिए BCCI रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर एक्शन ले सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके बोर्ड फैंस के गुस्से को कम करने का प्रयास करेगी।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अश्विन और जडेजा
रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेले गए कुल 5 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एक शतक भी उन्होंने जड़ा है। वहीं रवींद्र जडेजा ने कुल 25 विकेट झटके हैं। मौका पड़ने पर जडेजा ने बल्ले से भी योगदान दिया है।
इस प्रदर्शन के बाद भी अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में फेल हुए तो उन्हें BCCI बलि का बकरा बना सकती है। वहीं अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को अपने नाम कर लिया तो ही ये 4 सीनियर खिलाड़ी ड्रॉप होने से बच सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है।