वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए मंगलवार को ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के लिए पारी की शुरुआत की और इस दौरान उन्होने शानदार शतक जमाया.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस दौरान मात्र 58 गेंदों का सामना किया और 7 चौके एवं 7 छक्के की मदद से शानदार शतक लगाया. वैभव सूर्यवंशी ने 60 गेंदों में कुल 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपना शतक छक्का लगाकर पूरा किया. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 70 रन सिर्फ चौके छक्के से बनाए.
बिहार ने Vaibhav Suryavanshi की बदौलत बनाए 176 रन
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ के साथ पारी की शुरुआत की, इस दौरान बिपिन सौरभ सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पियूष सिंह भी सिर्फ 7 रन बना सके. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर पकड़कर रखा और चौके छक्के की बारिश करते रहे.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आकाश राज और आयुष आनंद के साथ छोटी छोटी साझेदारी कर बिहार के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया और अंत तक नॉट आउट रहे. वैभव सूर्यवंशी ने कुल 61 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली. महाराष्ट्र के लिए अर्शिन, राजवर्धन हंगरगेकर और विक्की ओस्तवाल ने एक-एक विकेट चटकाया.
पृथ्वी शॉ ने वैभव सूर्यवंशी के शतक पर फेरा पानी
महाराष्ट की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान पृथ्वी शॉ ने एंकर की भूमिका निभाई. पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 30 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. महाराष्ट्र के लिए नीरज जोशी ने 24 गेंदों में 30, रंजित निकम ने 16 गेंदों में 27 और निखिल नायर ने 13 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली.
महाराष्ट के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. महाराष्ट्र ने अंत में छक्का लगाकर मैच को खत्म किया और 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. इस दौरान उनके पास 5 गेंदे शेष थीं.
