Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम (Team India) एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेल रही है, जहां टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ए की टीम एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025) में हिस्सा ले रही है, जिसकी कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम ने आज इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई (UAE) के खिलाफ खेला, जहां टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 42 गेंदों में 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रनों की तूफानी पारी खेली है. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने शुभमन गिल के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
Vaibhav Suryavanshi ने शुभमन गिल के टी20 जगह के लिए ठोका दावा
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नही किया है. बीसीसीआई (BCCI) के नियम के अनुसार उन्हें और इंतजार करना होगा. हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई को अपने नियमो में बदलाव करके उन्हें जल्द टीम इंडिया में मौका देना होगा.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), अंडर-19 में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं, वो बतौर ओपनर बल्लेबाज ही खेलते नजर आते हैं. वैभव सूर्यवंशी को जब भी टीम इंडिया में मौका मिलेगा वो टी20 में सबसे पहले डेब्यू करते नजर आने वाले हैं, जहां भारत के पास एक और ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के रूप में पहले से मौजूद है. ऐसे में दूसरी पोजीशन शुभमन गिल वाली खाली है, जहां वो अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर नजर आते हैं.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अगर टीम इंडिया में मौका देना है, तो शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर बैठना होगा. ऐसे में अगर वो टीम इंडिया के कप्तान होते हैं, तो उन्हें बाहर नहीं बैठाया जा सकता है. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के सामने इसी वजह से सिरदर्द शुरू हो गया है कि अगर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में मौका देना है, तो शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर रखना होगा.
वैभव सूर्यवंशी के अब तक के आंकड़े हैं बेहद शानदार
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के आंकड़े पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए 7 मैच खेलने को मिले. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अनुपस्थिति में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत किया और इस दौरान 7 मैचों में उन्होंने 36 की औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रनों का रहा. वैभव सूर्यवंशी के नाम आईपीएल में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक दर्ज है.
वहीं इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 45.44 के औसत और 240.58 के स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाया है. वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 8 मैचों की 12 पारियों में 17.25 के साधारण औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 1 अर्द्धशतक दर्ज है.
वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट ए के 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 मैचों में 22 के औसत और 110 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर लिस्ट ए में 71 रनों का है, इस दौरान उन्होंने 1 अर्द्धशतक ही लगाया है.
