Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘भारत माता की जय’ बोलकर पाकिस्तानियों को जवाब देना चाहते थे तिलक वर्मा, बल्लेबाजी करते वक्त पाकिस्तानी दे रहे थे गाली

Tilak Varma on IND vs PAK fINAL
‘भारत माता की जय’ बोलकर पाकिस्तानियों को जवाब देना चाहते थे तिलक वर्मा, बल्लेबाजी करते वक्त पाकिस्तानी दे रहे थे गाली

Tilak Varma: दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर 9वीं बार एशिया कप का फाइनल अपने नाम किया. भारतीय टीम एक समय ये मैच गंवा चुकी थी, लेकिन भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच को संभाला और अंत तक नाबाद रहकर भारत को जीत दिलाई.

तिलक वर्मा (Tilak Varma) जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो पाकिस्तानियों ने उन्हें खूब परेशान किया. हालांकि तिलक वर्मा ने शानदार तरह से बल्लेबाजी की. मैच जीतने के बाद वो पाकिस्तान को भारत माता की जय बोलकर जवाब देना चाहते थे. हालांकि उन्होंने अंत में एशिया नही किया.

Tilak Varma ने अकेले दम पर भारत को दिलाया जीत

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले अभिषेक शर्मा और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम ने शानदार तरह से वापसी की. भारतीय टीम की जिम्मेदारी अब तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के कंधे पर था. इन दोनों खिलाड़ियो ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की, इस दौरान संजू सैमसन 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) के आउट होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) बल्लेबाजी के लिए आए और फिर तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. शिवम दुबे ने भारत के लिए तेजी से रन बनाया और पाकिस्तान को मैच से दूर कर दिया. शिवम दुबे 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) अंत तक नाबाद रहे और 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई. इन बल्लेबाजो के अलावा रिंकू सिंह के बल्ले से विनिंग रन निकला उन्होंने चौथा जड़कर भारत को जीत दिलाई. वहीं अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाया.

तिलक वर्मा ने किया मैच के दौरान कैसे स्लेज करते रहे पाकिस्तानी

भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ इस मैच को लेकर बात की. तिलक वर्मा ने इस दौरान खुलासा किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें ट्रोल कर रहे थे, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने तिलक वर्मा से कहा कि “ये आईपीएल और मुंबई नहीं है, यहां तेरे बस की बात नही है.”

तिलक वर्मा ने कहा कि मै उन्हें मुंह से जवाब नही देना चाहता था, मै बस उन्हें बल्ले से बताना चाहता था कि बाप कौन है. तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ बात करते हुए कहा कि

“वो बहुत सारी बातें कह रहे थे, मैं सिर्फ अपने बल्ले से जवाब देना चाहता था. अब वे मैदान पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. मैं बस भारत माता की जय बोलना चाहता हूं.”

ALSO READ: “वो ट्रॉफी लेकर भाग गया… सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा फाइनल जीतने वाली रात टीम इंडिया को क्या कुछ सहना पड़ा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...