भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल रायपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज के लिए रायपुर पहुंचकर अपनी तैयारी में जुट गई है. अब टीम इंडिया कल सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. टीम इंडिया ने इससे पहले रांची में 17 रनों से जीत हासिल की थी.
पहला वनडे मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम (Team India) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले वनडे में जीत के बावजूद भी बड़ा बदलाव करने वाले हैं.
यशस्वी जायसवाल की होगी Team India से छुट्टी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
भारतीय टीम (Team India) ने पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी थी, यशस्वी ने स्ट्राइक लिया और 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाने में सफल रहे. हालांकि वो अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे, ऐसे में भारतीय टीम अगले वनडे मैच से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रोहित शर्मा के साथ मौका दे सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाड़ पारी की शुरुआत करते हुए पहले 2 मैचों में पहले अर्द्धशतक और फिर शतक जड़ा था. पहले वनडे में उन्हें नंबर 4 पर मौका दिया गया था, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके थे, ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे मैच में बतौर ओपनर टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है.
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India की प्लेइंग 11 में एंट्री
भारतीय टीम दूसरे वनडे में 3 बड़े बदलाव कर सकती है. यशस्वी की जगह ऋतुराज ओपनिंग कर सकते हैं, वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, जबकि नंबर 4 पर ऋतुराज की जगह पर तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं, वो टी20 में इसी जगह पर बल्लेबाजी करते हैं. वहीं नंबर 5 पर वाशिंगटन सुंदर की जगह पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आ सकते हैं, जो मिडिल ऑर्डर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
इसके साथ ही गेंदबाजी में 1 बदलाव देखने को मिलेगा. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को शामिल किया जा सकता है, जो मजबूत बल्लेबाजी प्रदान करेंगे वहीं गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले वनडे मैच में 7.2 ओवरों में 48 रन खर्च करके सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया था.
दूसरे वनडे के लिए Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.
ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी 2 वनडे के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
