Posted inक्रिकेट, न्यूज

इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में रिलीज करेंगी टीमें, आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों ने डूबो दी फ्रेंचाइजी की लुटिया

IPL 2026
इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में रिलीज करेंगी टीमें, आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों ने डूबो दी फ्रेंचाइजी की लुटिया

आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब बस कुछ महीने का समय शेष बचा है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) की डेट फाइनल हो चुकी है. आईपीएल 2026 के लिए 15 दिसंबर को मिनी ऑक्शन की डेट रखी गई है. इससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी टीम की रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी.

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आईपीएल टीमें जरुर रिलीज करना चाहेंगी. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था.

IPL 2026 से पहले केकेआर करेगी वेंकटेश अय्यर को बाहर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन इसके बाद ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा और वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 में केकेआर को बुरी तरह से निराश किया था.

आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 11 मैचों में सिर्फ 125 रन निकले थे, ऐसे में इस खिलाड़ी को रिलीज कर फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन से पहले अपने पर्स को बढ़ाना चाहेगी.

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को 23 करोड़ में रिटेन किया था. हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 487 रन बनाए थे।

उनका स्ट्राइक रेट भी 172.70 का था. हालांकि अब आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज कर इस कीमत में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल रकना चाहती ही, जिनकी फ्रेंचाइजी को जरूरत है.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 4.20 करोड़ रूपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए और 4 विकेट ही गेंद से भी हासिल कर सके. ऐसे में आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है.

सैम करन

सैम करन (Sam Curran) को भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज कर सकती है, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी को सीएसके ने 2.4 करोड़ रूपये में खरीदा था और इस दौरान सैम करन ने 5 मैचों में सिर्फ 114 रन बनाए और 1 ही विकेट लिया था.

रसिख दार

आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने रसिख दार (Rasikh Salam Dar) को 6 करोड़ की काफी मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला और दोनों मैचों में इस खिलाड़ी ने 35-35 रन लुटाया और सिर्फ 1 विकेट ले सके. इसी वजह से आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी की टीम रसिख को रिलीज कर सकती है.

ALSO READ: IND VS AUS: टॉस हारते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल जीतने वाला बयान, ऑस्ट्रेलिया ने बदल दी टीम, ‘मैक्सवेल, जम्पा…’

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...