भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस दौरान इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 4 खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. ये सभी खिलाड़ी असम क्रिकेट एसोसिएशन के हैं और क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है, इसके साथ ही बोर्ड ने इन खिलाड़ियों पर तुरंत कार्यवाही की है.
असम क्रिकेट बोर्ड के इन 4 खिलाड़ियों के नाम ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी, अमित सिन्हा और अभिषेक ठाकुर हैं. इन चारो ने दूसरे खिलाड़ियों को भी इसमें घसीटने की कोशिस की, अब असम क्रिकेट बोर्ड ने इन पर गुवाहाटी के क्राइम ब्रांच में एफआईआर भी दर्ज कराया है.
मैच फिक्सिंग के आरोप में इन 4 खिलाड़ियों पर लगा बैन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इन चारो खिलाड़ियों ने फिक्सिंग की है. दरअसल, 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच खेले गए मैचों के दौरान ईशान, अमन, अमित और अभिषेक पर बाकी खिलाड़ियों को प्रभावित करने का भी काम किया है. इस मामले की जानकारी जैसे ही असम क्रिकेट एसोसिएशन को मिली, उन्होंने इन चारों खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है.
इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट ने दी है. जैसे ही ये मामला सामने आया तो असम क्रिकेट एसोसिएशन ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी को सार्वजनिक किया है. इस टीम की कमान आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे रियान पराग हैं.
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मामले पर एक प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि
“यह चारों खिलाड़ी (ईशान, अमन, अमित और अभिषेक) ऐसे गलत कामों में लिप्त हैं, जिससे खेल की ईमानदारी पर बुरा असर पड़ा रहा है. हालात और ना बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए इन चारों प्लेयर्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है. सस्पेंड रहने के दौरान यह खिलाड़ी किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.”
ALSO READ: तीसरे टी20 के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, अब ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत
