Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारत और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच के 2 मैचों में अब तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन की है.
हालांकि टीम इंडिया (Team India) में 3 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इंग्लैंड में आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं, इन तीनों खिलाड़ियों को आखिरी बार भारतीय टीम में इस सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही इन्हें आगे मौका देंगे.
Team India के लिए आखिरी सीरीज खेल रहे रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब 36 साल के हो चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के संन्यास के पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक से ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब बारी रविंद्र जडेजा की है, उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली, लेकिन उसके अलावा गेंद से अब तक कुछ खास नही कर सके हैं.
रविंद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया (Team India) के पास वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) मौजूद हैं, जो उनकी भरपाई करने को तैयार हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए रविंद्र जडेजा अब विराट, अश्विन और रोहित की तरह जगह बना सकते हैं. ऐसे में 4 अगस्त को रविंद्र जडेजा आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में दिख सकते हैं.
करुण नायर और शार्दुल ठाकुर का खत्म हुआ करियर
भारतीय टीम (Team India) में 8 साल बाद करुण नायर (Karun Nair) की वापसी हुई है और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी लंबे समय बाद चोट से मैदान में वापसी की थी, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में अब तक करुण नायर और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक कुछ खास नही किया है.
पहले 2 टेस्ट मैचों में करुण नायर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में करुण नायर जहां खाता नही खोल सके, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए. अगर शार्दुल ठाकुर की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 5 रन बनाए और सिर्फ 2 विकेट झटके. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर ने 31 और 26 रनों की पारी खेली, जबकि शार्दुल ठाकुर को मौका नही मिला.
तीसरे टेस्ट मैच में भी शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं, जबकि करुण नायर ने पहली पारी में 40 रनों की पारी खेली. वहीं करुण नायर के पिछले 12 मैचों पर नजर डालें तो इस फ़ॉर्मेट में वो 336 रन बना सके हैं और 33 विकेट ही ले सके हैं, वहीं करुण नायर अपने करियर में खेले गये 8 मैचों में सिर्फ 451 रन बना सके हैं, जिसमे एक तिहरा शतक भी शामिल है.