Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हुए 3 महीने के लिए बाहर

ICC T20 World Cup 2026 Team India Gambhir
टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हुए 3 महीने के लिए बाहर

ICC T20 World Cup 2026: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के 4 मैच और शेष हैं, इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, वहीं उसके बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. इस बार का टी20 विश्व कप भारत की मेजबानी में खेला जाना है.

वहीं भारतीय टीम, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में डिफेंडर के तौर पर उतरेगी, इससे पहले 2024 में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम 4 फरवरी को इस टूर्नामेंट में अपना वार्मअप मैच खेलने वाली है, वहीं 7 फरवरी को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी.

ICC T20 World Cup 2026 से पहले ये 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम के 3 सबसे घातक खिलाड़ी जो इस फ़ॉर्मेट में सबसे घातक साबित हो सकते हैं चोटिल हो गए हैं. इस लिस्ट में 2 नाम आईपीएल के 2 कप्तानों का है, वहीं 1 नाम सबसे तेज गेंदबाज का है.

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऑस्ट्रेलिया में हुए वनडे सीरीज के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चक्कर में आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर इसके बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं और आईपीएल के शुरुआती मैचों को भी मिस कर सकते हैं, ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 की टीम से उनका बाहर रहना तय है.

रजत पाटीदार

इस लिस्ट में दूसरा नाम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के विजेता कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीता था. रजत पाटीदार भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले चोटिल हैं.

रजत पाटीदार पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए के लिए पहला अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे. रजत पाटीदार, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं.

मयंक यादव

टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने वाले 3 खिलाड़ियों में तीसरा और अंतिम नाम एक तेज गेंदबाज का है और ये खिलाड़ी कोई और नही बल्कि टीम इंडिया के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं, जो आईपीएल 2025 के पहले चोटिल हुए थे और अब तक मैदान पर वापसी नही कर सके हैं, मयंक यादव का आईपीएल 2026 तक फिट होने की उम्मीद है.

इन 3 खिलाड़ियों का चोटिल होना कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के लिए बेहद ही बुरी खबर है. ये तीनों ही खिलाड़ी अगर फिट होते तो टीम इंडिया में जगह बना सकते थे, श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार मिडिल ऑर्डर के सबसे घातक टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. वहीं मयंक यादव अगर होते तो भारत के पास एक और तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद होता.

ALSO READ: IND vs SA, TOSS: आख़िरकार भारत जीता टॉस, टीम में हुए 3 बदलाव, कप्तान सूर्या ने दिया बड़ा बयान, देखे प्लेइंग XI

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...