Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

IND vs AUS Team India BCCI Ayush Mhatre
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, जहां आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच लंदन के ओवल में खेला जाना है. भारतीय सीनियर्स टीम के साथ भारतीय अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर मौजूद थी, जहां अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की थी.

अब भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चूका है. भारतीय टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है, जबकि टीम की उपकप्तानी विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) के पास है, जबकि इंग्लैंड में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी टीम का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का शेड्यूल

भारतीय टीम (Team India) के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल पहले ही घोषित हो चूका था. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाए रखा गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2026 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे के पास टीम की कमान होगी, जो 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से करेगी, जो 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे, वहीं 2 चार दिवसीय मैचों में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, पहला मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर और दूसरा मैच 7 से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

बीसीसीआई सचिव  देवजीत सैकिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के चयन की जानकारी देते हुए कहा कि

“जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान।

स्टैंडबाई: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा.

ALSO READ: ICC Test Rankings में हुआ बड़ा उठापटक, यशस्वी जायसवाल को बड़ा नुकसान, ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...