एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत आज से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात की है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ खेलने वाली है.
भारतीय टीम (Team India) इस मैच से पहले जमकर अभ्यास मैच में अपना पसीना बहा रही है. इस मैच से पहले ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम में पहले मैच में किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा ये फिक्स हो चूका है.
Team India के प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय
टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 की बात की. भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल ने इस दौरान ये कन्फर्म किया है, कि शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौक मिलना तय है. भारत (Team India) के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि
“मेरे लिए ये देखा काफी जरूरी है कि शिवम जैसा लड़का 4 ओवर डाल सके, जिसके लिए हम यहां कोई गुंजाइश छोड़ना नहीं चाहते हैं. मैंने हमेशा से ऑलराउंडर्स को कहा है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कौशल पर काम करें. कई बार प्रैक्टिस के दौरान लड़के थोड़े शरारती होकर सिर्फ एक ही चीज पर फोकस करते हैं.”
भारतीय गेंदबाजी कोच ने आगे कहा कि
“गेंदबाजी में छठा-सातवां विकल्प जरूरी हो जाता है, जिसके लिए हमे ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो ये काम कर सके और उसे अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी. जब कप्तान सूर्यकुमार यादव उसे ये जिम्मेदारी सौंपे तो उसके लिए उसे तैयार रहना होगा.”
एशिया कप की पिच पर मोर्ने मोर्कल ने कही ये बात
मोर्ने मोर्कल ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले यूएई की पिच को लेकर कहा कि
“चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पिच काफी पुरानी दिख रही थी, क्योंकि यहां काफी क्रिकेट खेला जा चुका था. हम पिच को देखेंगे, जिस पर काफी घास भी है. इससे हमे टीम संयोजन और रणनीति के बारे में भी पता चल जाएगा.”
एशिया कप 2025 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.