T20 World Cup 2024 Team India Playing 11

Team India Playing xi for ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज होने में अब बस कुछ दिन का ही समय बचा है. भारतीय टीम (Team India) ने 30 अप्रैल को ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम इस बार टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी है. भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीमके प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.

ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

टी20 विश्व कप 2024 में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं और जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली हर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित शर्मा इस समय फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि वो आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा की तरह इस बार भी बल्ले से धमाल मचाते नजर आयेंगे.

मध्यमक्रम में Team India के ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

बात अगर मिडिल ऑर्डर की करें तो इस पोजीशन में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में धमाल मचा सकते हैं. ये तीनो ही खिलाड़ी आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर अकेले ही विरोधी टीम के खेमे में खलबली मचा सकते हैं.

वहीं आलराउंडर की बात करें तो टीम के पास हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में शानदार आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

इन 3 खिलाड़ियों के जिम्मे होगी Team India के गेंदबाजी की कमान

भारत के लिए बतौर गेंदबाज कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही होंगे. जसप्रीत बुमराह तो आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.

वहीं बतौर स्पिनर अगर देखा जाए तो कुलदीप यादव ही कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद होंगे, क्योंकि उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में 2 आलराउंडर भी मौजूद हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर्स : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.

ALSO READ: T20 World Cup 2024 Rules: टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मुश्किल में Team India