Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या और गंभीर का मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, सुपर-4 में इन 11 को मौका!

Team India Asia Cup 2025 BCCI IND vs PAK Playing XI
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या और गंभीर का मास्टर प्लान, इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, सुपर-4 में इन 11 को मौका!

Team India Playing XI against Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में पहुंच चुकी है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 में 21 सितंबर को मैच खेला जाना है. एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारतीय टीम (Team India) को 3 मैच खेलने हैं, पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का सामना करना है. भारतीय टीम ने पहले भी लीग मैचों में पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी है.

अब भारतीय टीम को 21 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान का सामना करने वाली है. भारतीय टीम इस मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरने वाली है. आइए जानते हैं 21 सितंबर को होने वाले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है.

पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने वाली है. भारतीय टीम के लिए एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) ही पारी की शुरुआत करने वाले हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दबाव डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी न करने वाले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर नंबर 3 पर उतरने वाले हैं. वहीं तिलक वर्मा नंबर 4 पर नजर आने वाले हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Team India इन 2 बदलाव के साथ उतरने वाली है

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया में ये दोनों ही बदलाव गेंदबाजी में होने वाले हैं. पहला बदलाव हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के रूप में होने वाला है. वहीं दूसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रूप में होने वाला है.

भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया था. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से आराम दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: Rishabh Pant को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी हुए बाहर! अब इस टीम के खिलाफ करेंगे वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...