Team India playing xi for 1st ODI IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है, इस सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Shubman Gill and Shreyas Iyer) की प्लेइंग 11 में वापसी होने वाली है. भारतीय टीम की कमान इस मैच में शुभमन गिल करने वाले हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं.
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम (Team India) मैदान में वापसी करने वाली है, आइए जानते हैं भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) किन 11 खिलाड़ियों को मौका देने वाले हैं.
ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शुभमन गिल के साथ मौजूदा कप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने वाले हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत की थी, यशस्वी ने अपने अंतिम मैच में शतक लगाया था, लेकिन शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान हैं, तो उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है.
वहीं अंतिम वनडे मैच में शतक लगाने के बावजूद भी यशस्वी जायसवाल बेंच पर बैठे नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 3 पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करते दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी करते दिखेंगे.
इन गेंदबाजों को Team India में मौका मिलना तय
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बतौर आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नजर आने वाले हैं, ये दोनों ही खिलाड़ी स्पिनर की भूमिका में भी दिखेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) नजर आ सकते हैं, जो गेंदबाजी में मैच विनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर वो बल्ले से भी तेजी से कुछ रन बना सकते हैं.
वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है, जिनका साथ वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा दे सकते हैं. इसके साथ ही बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जा सकता है.
पहले वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
