Posted inक्रिकेट, न्यूज

नीतीश रेड्डी और अर्शदीप की वापसी, वशिंगटन बाहर, दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 11 को मौका

IND vs NZ Team India BCCI Shubman Gill
नीतीश रेड्डी और अर्शदीप की वापसी, वशिंगटन बाहर, दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 11 को मौका
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया था और अब इस सीरीज का दुसरा मैच कल राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त जरुर हासिल कर ली है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को 2 बड़े झटके लगे हैं.

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव तय है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

भारत (Team India) के लिए दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैच में टीम इंडिया के लिए शुरुआत किए थे, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्द्धशतक लगाया.

अब दूसरे वनडे मैच में नंबर 3 पर विराट कोहली नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 5 पर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) नजर आने वाले हैं.

नीतीश रेड्डी और अर्शदीप की एंट्री, वाशिंगटन और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर

पहले वनडे मैच में चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर अब चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं उनकी जगह पर आयुष बदोनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन आयुष बदोनी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

वहीं पहले वनडे मैच में काफी महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा पिछले 3 सीरीज से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वो काफी महंगे साबित हो रहे हैं.

दूसरे वनडे के लिए Team India की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 वनडे मैचों के लिए बदली टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत बाहर, इन खिलाड़ियों की एंट्री

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...