Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे अपने जिगरी को कुर्बान

IND vs PAK Team India Playing
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे अपने जिगरी को कुर्बान

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच को हर हाल में जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेगी. भारतीय टीम ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान नही किया है, लेकिन भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच ने साफ किया है कि टीम इंडिया इस मैच में बिना बदलाव के उतरेगी.

भारतीय टीम (Team India) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है. आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय टीम (Team India) इस मैच में भी यूएई के खिलाफ मैच की तरह ही अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने यूएई के खिलाफ 3.5 ओवर में 48 रनों की साझेदारी की थी, इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी, वहीं शुभमन गिल ने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए थे.

इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही मैच को खत्म कर दिया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं और पाकिस्तान की गेंदबाजी को तहस नहस कर सकते हैं.

नंबर 3-4-5 पर इन खिलाड़ियों को मौका

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के नंबर 3 बल्लेबाज की बात करें तो वो सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं, भारतीय कप्तान 1 डाउन के बाद बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं, इसके साथ ही नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी अपने जिगरी दोस्त रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के साथ अर्शदीप सिंह को भी मैदान पर बिठा सकते हैं, इसके साथ ही हर्षित राणा भी पानी पिलाते नजर आ सकते हैं.

इन आलराउंडर और गेंदबाजों को मौका

भारतीय टीम नंबर 6 पर शिवम दुबे को बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं नंबर 7 पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. वहीं नंबर 8 पर आलराउंडर खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

इसके बाद नंबर 9 पर रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए नजर आएंगे, जबकि नंबर 11 पर वरुण चक्रवर्ती नजर आ सकते हैं, जो स्पिन गेंदबाजी से भी पाकिस्तान की कमर तोड़ सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ: सूर्या या गिल नहीं… 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी से दहशत में हैं पाकिस्तानी, वसीम अकरम भी हैं मुरीद

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...