Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शतकीय पारी खेलने वाली ओपनर बाकी मैचों से बाहर

Team India Pratika Rawal injury
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शतकीय पारी खेलने वाली ओपनर बाकी मैचों से बाहर

Team India: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) की टीम के बीच 29 अक्टूबर को गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 30 अक्टूबर को डॉक्टर डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट में ये दूसरी भिडंत है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सेमीफाइनल से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) की शतकवीर ओपनर चोटिल होकर बाकी के बचे मैचों से बाहर हो गई हैं. इस खबर के बाद भारतीय फैंस के अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुश्किल बढ़ गई है.

महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल से बाहर हुईं Team India की ओपनर प्रतीका रावल

भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के अंतिम लीग मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गईं थीं. प्रतीका रावल (Pratika Rawal) ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अपने आप को चोटिल कर बैठीं, फील्डिंग के दौरान उनका पैर मुड़ गया और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीका रावल का मैच के बाद स्कैन कराया गया और उनका चोट गंभीर है, जिसके वजह से फिट होने में उन्हें 1 महीने का समय लग सकता है और इसी वजह से वो आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं.

हालांकि भारतीय टीम (Team India) के लिए ये बेहद ही बुरी खबर है, प्रतीका रावल ने भारत को इस महिला विश्व कप 2025 में लगातार अच्छी शुरुआत दी थी, ऐसे में नॉकआउट मैचों से ठीक पहले उनका चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है.

महिला विश्व कप 2025 में कैसा रहा था प्रतीका रावल का प्रदर्शन

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में प्रतीका रावल के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय ओपनर बल्लेबाज प्रतीका रावल ने 6 पारियों में 308 रन बनाए. इस दौरान प्रतीका रावल ने इस टूर्नामेंट में 51.33 के औसत से रन बनाए हैं. प्रतीका रावल ने इस टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 6 मैचों में 1 में शतक और 1 में अर्द्धशतक जड़ा है.

प्रतीका रावल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, ऐसे में उनका इस तरह से चोटिल होकर बाहर होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है. प्रतीका रावल ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 134 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की शानदार पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े थे. प्रतीका के इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत (Team India) को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया था.

ALSO READ: IND vs AUS: बुमराह और चक्रवर्ती की वापसी, 8 खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...