Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दी मंजूरी

Suryakumar Yadav Asia Cup 2025 BCCI
एशिया कप 2025 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दी मंजूरी

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 10 सितंबर 2025 को अपना पहला एशिया कप (Asia Cup 2025) मुकाबला खेलने वाली है, जिसके लिए टीम मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में दुबई पहुंच गई है। यहीं पर टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच खेलने वाली है।

इसी को लेकर हाल ही में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के लिए ओपनिंग करने वाले 2 खिलाड़ियों को चुन लिया है। जो कि टीम के लिए एक बेहतरीन शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। तो आइए आपको भी इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।

यह दोनों खिलाड़ी पहले मैच में कर सकते हैं Team India के लिए ओपनिंग

जैसे कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में अपना पहला मैच खेलने वाली है। जिसके लिए टीम पूरी तैयारी करती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले मैच के लिए ओपनिंग करने वाले खिलाड़ियों को चुन लिया है। जो कि टीम के लिए कुछ कमाल की शुरुआत कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कप्तान ने जो दो खिलाड़ियों के नाम चुने हैं, वह कोई और नही बल्कि इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वह IPL में SRH टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जो कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।

कुछ ऐसा है अभिषेक शर्मा का T20 करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक शर्मा एक अक्रामक बल्लेबाज हैं। जो कि IPL और भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाते आ रहे हैं। वहीं T20 प्रारुप में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक खिलाड़ी ने टीम के लिए कुल 17 मैचों की 16 पारियां खेली हैं।

इन 16 पारियों में अभिषेक शर्मा ने अपने खाते में 33.43 की औसत से अपने खाते में कुल 535 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही 16 पारियों में खिलाड़ी ने 2 बार शतकीय पारी खेली है। इन पारियों में सबसे ज्यादा खास बात तो यह है कि अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक T20 प्रारुप में डेब्यू करते ही जड़ दिया था, जिससे दर्शक काफी ज्यादा हैरान हुए थे।

एशिया कप के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाने वाला है।

ALSO READ: राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर या MS धोनी? रोजर बिन्नी की जगह कौन होगा BCCI का नया अध्यक्ष, सबसे आगे है ये नाम

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...