भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है. भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका की टीमें हिमांचल प्रदेश पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया को इस सीरीज के दूसरे ही टी20 मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम तीसरे टी20 से एक बार फिर वापसी करना चाहेगी.
भारतीय टीम (Team India) अब तक खेले गए दोनों टी20 मैचों में बड़ी शुरुआत करने में नाकामयाब रही है. भारतीय टीम को शुरुआती 3 विकेट दोनों ही मैचों में पॉवरप्ले में ही गंवाने पड़े हैं. हालांकि अब टीम इंडिया अपनी ओपनिंग जोड़ी को मजबूत करना चाहेगी.
शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक रहा है बेहद खराब
भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद से ही टीम इंडिया में दोबारा से मौका दिया जा रहा है. हालांकि अब तक वो कुछ खास नही कर सके हैं. शुभमन गिल सिर्फ 1 मैच में 47 रनों की पारी खेल सके हैं. शुभमन गिल का प्रदर्शन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले बेहद खराब रहा है.
शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से लेकर अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, एशिया कप 2025 के दौरान लगातार शुभमन गिल को बतौर ओपनर 7 मैचो में मौका दिया गया, वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 टी20 मैचों में भी उन्हें मौका मिला, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा.
अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों में सिर्फ 4 रन ही बना सके हैं. शुभमन गिल ने पिछले 14 पारियों में 23.90 के औसत और 142.93 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं. शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है, इसी वजह से उन्हें इतने मौके मिले हैं, लेकिन अब उन्हें आगे मौका मिलना मुश्किल है.
ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की जोड़ी नजर आ सकती है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया को बड़ी शुरुआत देने में नाकामयाब रही है. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से अब तक वो कुछ खास नही कर सके हैं.
वहीं संजू सैमसन की बात करें तो एशिया कप 2025 से इस खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल की वजह से मौका दिया गया और कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. संजू सैमसन के आंकड़े बतौर ओपनर बेहद शानदार रहा है.
संजू सैमसन ने बतौर ओपनर अब तक 17 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उन्होंने 32.6 के औसत और 178.8 के स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 3 बार शतक और 1 बार अर्द्धशतक जड़ा है. ऐसे में इस खिलाड़ी को एक बार फिर टीम इंडिया में बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है.
