भारतीय टीम (Team India) को 2026 में अपनी और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो चुकी है, उनकी जगह पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को एक बार फिर भारतीय टीम का नया उपकप्तान बना दिया गया है.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के बाद भारतीय टीम (Team India) का कप्तान भी बदलने वाला है. भारतीय टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल के हाथो में ही रखेगी, लेकिन कप्तान बदलने वाला है.
टी20 विश्व कप बाद ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के बाद अगले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बदलने वाला है. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव सितंबर में 36 साल के होने वाले हैं, ऐसे में अगले टी20 विश्व कप तक वो 38 साल के हो जाएंगे, ऐसे में उनके टी20 खेलने की उम्मीद कम है.
सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में उन पर कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा है, इसी वजह से टी20 विश्व कप 2026 के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर टीम इंडिया के घातक आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अगला टी20 कप्तान बनाया जा सकता है.
हार्दिक पंड्या और गौतम गंभीर के बीच है 36 का आंकड़ा
सूर्यकुमार यादव से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथो में थी, हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 16 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमे से 10 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की, वहीं 1 मैच टाई रहा, जबकि 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), टीम इंडिया (Team India) के कोच बने और हार्दिक पंड्या से कप्तानी छिनकर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई, हार्दिक पंड्या और गौतम गंभीर के बीच हाल ही में मुल्लांपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भी बहस देखा गया था. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अब सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाना चाहती है.
