भारतीय अंडर-19 टीम आईसीसी विश्व कप 2026 खेल रही है. भारतीय टीम (Team India) ने पहला मैच USA को हराकर जीत से शुरुआत की है. भारतीय टीम ने USA के खिलाफ जीत जरुर हासिल की, लेकिन टीम इंडिया ने ये मैच अपने गेंदबाजों के दम पर जीता, क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से USA के सामने एक्सपोज हुई थी.
भारतीय टीम (Team India) ने सिर्फ 99 रन बनाने में अपने टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज गंवा दिया था. भारतीय टीम के ओपनर के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज टीम इंडिया की पारी को सम्भाल नही सके. इस दौरान भारत के मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज प्लेइंग 11 में नजर नही आए. अब भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने इसकी वजह बताई है.
आयुष म्हात्रे ने बताया क्यों एरॉन जॉर्ज नही थे Team India का हिस्सा
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) से जब एरॉन जॉर्ज (Aaron George) के चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
“उन्हें (एरॉन) टेनिस एल्बो की चोट है, इसलिए हमने उन्हें इस मैच में आराम दिया.”
भारतीय टीम को अपना अगला मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, लेकिन भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज अभी भी चोटिल है. एरॉन जॉर्ज को टेनिस एल्बो की चोट है और मौजूदा आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों के लिए उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने अगले मैच में एरॉन जॉर्ज के खेलने को लेकर कहा कि
“मेडिकल टीम आज उन्हें एसेस करेगी, और आज या कल तक उनके बारे में अपडेट मिल जाएगा.”
एरॉन जॉर्ज का प्रदर्शन रहा है बेहतर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी के बाद भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. USA के खिलाफ कल एरॉन जॉर्ज की जगह वेदांत त्रिवेदी बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, इस दौरान उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया.
एरॉन जॉर्ज की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछली 10 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है. एरॉन जॉर्ज के अलावा सिर्फ वैभव सूर्यवंशी ने इतने रन बनाए हैं. हालांकि एरॉन जॉर्ज का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल है. वहीं वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर हो सकते हैं.
ALSO READ: WPL 2026 के 8 मैचों बाद प्लेऑफ की टीमें हुई फाइनल, इन 2 टीमों की बढ़ी मुसीबत, WPL से बाहर होना तय
