आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम (Team India) में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, इसके पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
भारतीय टीम (Team India) ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टी20 सीरीज से बाहर कर दिया है, वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस बदलाव के बाद टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है.
वाशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर के पैर में खिंचाव आया. हालांकि स्कैन में उनकी चोट काफी गंभीर दिखी और इसी वजह से पहले वो दोनों वनडे मैचों से बाहर हुए और अब उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. वहीं पेट में समस्या के बाद तिलक वर्मा की भी सर्जरी हुई है और अब तक वो पूरी तरह से फिट नही हो सके हैं.
हालांकि तिलक वर्मा अभी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा हैं, वो सिर्फ शुरुआती 3 मैचों से बाहर हुए हैं, इसी वजह से उनकी जगह पहले 3 टी20 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह पर रवि बिश्नोई को टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि अभी तक वाशिंगटन सुंदर को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर नही किया गया है.
🚨 News 🚨
Shreyas Iyer & Ravi Bishnoi added to #TeamIndia T20I squad; Washington Sundar ruled out.
Details ▶️ https://t.co/cNWHX9TOVk#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 16, 2026
Team India का टी-20 सीरीज के लिए नया स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैचों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, रवि बिश्नोई.
