Posted inक्रिकेट, न्यूज

अंतिम 4 टी20 मैचों के लिए अजित अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी!

IND vs SA Team India Ajit Agarkar BCCI
अंतिम 4 टी20 मैचों के लिए अजित अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी!

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच कटक में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 101 रनों के विशाल अंतर से जीता, भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की घातक बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 175 रन बनाए.

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) मात्र 74 रनों पर आलआउट हो गई. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल की सबसे बड़ी भूमिका रही, वहीं वरुण चक्रवर्ती के फिरकी में भी साउथ अफ्रीकन टीम घूमती नजर आई.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. भारतीय टीम की कमान जब से सूर्यकुमार यादव के हाथो में है, उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) हर सीरीज अब तक अपने नाम की है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 तक वही भारतीय टीम की कमान संभाले नजर आने वाले हैं.

इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 फ़ॉर्मेट में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुभमन गिल का प्रदर्शन इस फ़ॉर्मेट में बेहद खराब रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस फ़ॉर्मेट में लगातार मौका दिया जा रहा है.

इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल है, टीम में उन्ही 11 खिलाड़ियों को अगले 2 मैचों में मौका दिया जाएगा, जो पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. वहीं आज हम 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 से गौतम गंभीर के 2 पसंदीदा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को मौका मिलना मुश्किल है. वहीं भारत के सबसे सफल स्पिनर्स कुलदीप यादव को टीम इंडिया से बाहर रखा गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा रहा है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि जितेश शर्मा प्लेइंग 11 में टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर मौका दिया जा रहा है.

अंतिम 4 टी20 मैचों के लिए Team India का ऐलान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: IND vs SA दूसरे टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गौतम गंभीर ने जबरदस्ती दिलाई इन 3 खिलाड़ियों को जगह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...