एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, टीम इंडिया ने इस दौरान UAE की टीम को मात्र 57 रनों पर आलआउट कर दिया, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को मात्र 27 गेंदों में जीत लिया.
अब भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप 2025 के बीच ही ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ मैच खेलना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर को होना है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मल्टी डे मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
श्रेयस अय्यर कप्तान और ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है, उस टीम की कमान भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी है. वहीं टीम की उपकप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है. श्रेयस अय्यर को काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रखा गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अंतिम समय पर उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है.
मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस 2 मल्टी डे मैच के लिए मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है, इन दोनों खिलाड़ियों को पहले मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल नही किया गया है, लेकिन दूसरे मैच के लिए दोनों ही खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये दोनों ही मैच लखनऊ में खेले जायेंगे. इस सीरीज का पहला मैच 16 सितंबर से 19 सितंबर तक खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है.
🚨 NEWS 🚨
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
क्र. सं. | दिनांक (से) | दिनांक (तक) | समय | मैच का प्रकार | कार्यक्रम का स्थान |
---|---|---|---|---|---|
1 | मंगलवार, 16 सितंबर 2025 | शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 | 09:30 | पहला बहु-दिवसीय मैच | लखनऊ |
2 | मंगलवार, 23 सितंबर 2025 | शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 | 09:30 | दूसरा बहु-दिवसीय मैच | लखनऊ |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.