आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है. इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. तो वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी. साल 2017 के बाद अब 2025 में चैंपियंस ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है. चैंपियंस ट्राफी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ है.
रोहित और विराट किए गए ICC वनडे टीम से बाहर
ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर कर दिया गया है. जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. विगत वर्ष में रोहित और विराट कोहली आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के टॉप खिलाड़ियों में शुमार थे. हालांकि इस बार उन्हें मौका नहीं मिला है.
ICC ने साल 2024 वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया
बता दें कि आईसीसी ने साल 2024 की वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की हैं जिसमें चरिथ असलांका को बतौर कप्तान चुना गया है. वहीं टॉप आर्डर के बल्लेबाजों में सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस का नाम शामिल हैं. इसके अलावा टीम में शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया गया है.
विगत हो कि साल 2023 की आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर इससे बहुत अलग थी. इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम ना होना ये दर्शाता है कि पिछले साल टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कैसा प्रर्दशन रहा है.
ये कारण बना भारतीय खिलाड़ियों के बाहर होने का
दरअसल, टीम इंडिया ने साल 2024 में महज 3 वनडे मैच ही खेले थे, इसमें भी लगभग सभी बल्लेबाज फेल ही हुए थे. इसी कारण साल 2024 की वनडे टीम ऑफ द ईयर में कोई भी भारतीय नहीं है. वहीं साल 2023 की अगर बात की जाए तो टीम इंडिया ने विश्वकप के अलावा एशिया कप में बेहतरीन प्रर्दशन किया था, जिस वजह से भारतीय खिलाड़ियों को ICC की वनडे टीम में जगह मिली थी.