आईपीएल 2025 के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England Team) के साथ पांच मैचों की सीारीज इंग्लैंड में खेलनी है, ये सीरीज 20 जून से शुरू होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज से पहले दो लीजेंड्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया है जिससे टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है.
इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए BCCI की ओर से जल्द ही स्कवाड का ऐलान किया जाने वाला है. इस स्कवाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को कप्तानी का भार दिया जा सकता है. इसके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
शुभमन गिल होंगे Team India के नए कप्तान
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
केएल राहुल Team India के लिए ओपनिंग करते आएंगे नजर
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI की चयनसमिति द्वारा टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल पिछले काफी समय से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर सलामी बल्लेबाज की थी. बतौर सलामी बल्लेबाज उनके आंकड़े अच्छे हैं.
पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 26 पारियों की 41 पारियों में 40.02 की शानदार औसत से 1601 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 17 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करूण नायर, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.