बीते समय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत में चल रहे आईपीएल (IPL 2025) के सीजन को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल (IPL) का नया शेड्यूल फैंस के बीच पेश कर दिया गया है। जिसके हिसाब से 17 मई से एक बार फिर IPL के बचे हुए मैच खेले जाने वाले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL की चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचे के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वो चार टीमें कौन सी हैं जो आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने के कगार पर हैं, आज हम उन टीमों के बारे में ही बात करेंगे।
IPL प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 पर है ये टीमें
IPL 2025 का सीजन प्ले ऑफ के काफी करीब पहुंच गया है। वहीं प्वाइंट टेबल में RCB और GT टीमें 16-16 अंको के साथ 2 दूसरे नंबर पर कब्जा किए है।
बता दें कि RCB और GT ने अभी तक कुल 11 मैच खेले है जिसमें 8 मैचों में टीम ने जीत हासिल की वही 3 मुकाबलों में टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन GT का नेट रन रेट RCB से ज्यादा है। जिसके चलते RCB दूसरे नंबर है और रन रेट ज्यादा होने के कारण GT पहले नंबर पर चल रही है। ऐसे में अगर दोनों टीम अपने बचे हुए मैचों में से एक भी मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
तीसरे नंबर पर है यह टीम
वही प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर वाली टीम की बात करें तो वह पंजाब किंग्स है, जिसने इस सीजन 11 में से 7 मैचों में अपनी जीत हासिल की है। जिसके बाद टीम के पास 15 अंक मौजूद है।
ऐसे में अगर टीम अपने बचे हुए 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो उसका प्लेऑफ में जाना पक्का है। वही 4 नंबर पर मुंबई इंडियंस MI है जिसके पास 14 प्वाइंट मौजूद है MI ने अपने 12 मुकाबलों में 7 मैच जीते है।
प्लेऑफ की रेस में कब्जा बनाए हैं ये टीमें :
वही अन्य टीमों की बात करें तो उसमें इस सीजन के प्ले ऑफ में जाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ की टीमें पूरी कोशिश में लगी हुई हैं।
अगर यह टीमें अपने बचे हुए सारे मैचों में जीत हासिल करती है, तो वह क्वालीफाई हो जाएगी। वहीं अगर मुंबई अपने सारे मैच हार जाती है और यह टीमें मैच जीत जाती है, तो इसके क्वालिफाई होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं।