Arshdeep Singh: भारतीय टीम(Team India) युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है, इस दौरान 2 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. अब इस टेस्ट सीरीज के सिर्फ 2 मैच बाकी हैं और भारतीय टीम को इन दोनों मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है.
तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चोटिल हो गये हैं और बाकी के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.
Arshdeep Singh बिना खेले हुए चोटिल होकर बाहर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें 1 भी मैच खेलने को नही मिला. अर्शदीप सिंह तीनो मैचों में बेंच पर बैठे ही नजर आए. अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नही किया था, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में चौथे या 5वें टेस्ट मैच में उन्हें खेलने को मिल सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अभ्यास के दौरान गेंद रोकने के चक्कर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपनी उंगली चोटिल करा बैठे, गेंद रोकते हुए उनके उंगली में कट लग गया, जिसकी वजह से अब वो चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है.
क्या अंशुल कंबोज को मिलेगा डेब्यू का मौका?
बाकी बचे टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को अपनी टीम में शामिल किया है. देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में शामिल किया है.
अंशुल कंबोज को अर्शदीप सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर नही बल्कि अलग से टीम में जोड़ा गया है, अगर अर्शदीप सिंह फिट हो जाते हैं, तो वो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि उनकी चोट पर कोई खास अपडेट नही मिली है कि कब तक वो फिट हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह बाकी के बचे 2 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में ही खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में जिस मैच में बुमराह नही खेलेंगे उसमे अर्शदीप सिंह का डेब्यू तय माना जा रहा था, लेकिन अब जब अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार अंशुल कंबोज को मौका मिल गया है, तो उनका भारत के लिए डेब्यू हो सकता है, लेकिन अगर अर्शदीप सिंह फिट हो जाते हैं, तो अंशुल को और इंतजार करना पड़ सकता है.
ALSO READ: ASIA CUP के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का स्क्वाड फाइनल, रोहित-विराट बाहर, शमी-श्रेयस की वापसी