एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने पहले मैच से लेकर फाइनल तक हर मैच में जीत हासिल किया और एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) ख़िताब जीता. एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की कमान इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में थी.
अब भारतीय टीम (Team India) को मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) पिछले बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही थी, ऐसे में टीम इंडिया इस बार फिर इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी. पिछले बार रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान थे, लेकिन अब वो संन्यास ले चुके हैं.
ये खिलाड़ी होगा टी20 विश्व कप 2026 में Team India का कप्तान
टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम की कमान मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथो में रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, भारतीय टीम ने कोई भी टी20 सीरीज नही गंवाई है. सूर्यकुमार यादव ने सितंबर 2025 तक भारत के लिए कुल 23 मैचों में कप्तानी की है, लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 23 मैचों में 19 मैचों में जीत हासिल की है. इस दौरान उनका विनिंग परसेंट 82.6 प्रतिशत है. ऐसे में बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2026 जीतने के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया को मैदान में उतार सकती है.
सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं, ऐसे में अगर वो टी20 विश्व कप 2026 में भी जीत हासिल करते हैं, तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित होंगे.
शुभमन गिल की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान
भारतीय टीम (Team India) की कमान टी20 विश्व कप 2026 में सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की टी20 विश्व कप 2026 से छुट्टी हो सकती है. शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है, एशिया कप 2025 में भी वो 1-1 रन के लिए तरसते नजर आए थे.
इसके साथ ही शुभमन गिल अब वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनका टी20 फ़ॉर्मेट में खेलना मुश्किल है, क्योंकि खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बीसीसीआई उन्हें इस फ़ॉर्मेट में आराम दे सकती है, क्योंकि इस फ़ॉर्मेट में भारत के पास अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के रूप में मौजूद है.
शुभमन गिल को अगर बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में मौका नही देती है, तो उनकी जगह पर ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है, वहीं हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा भी उपकप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं.