एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) UAE पहुंच चुकी है. भारतीय टीम हर हाल में इस टूर्नामेंट को जीतना चाहती है, इसीलिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया में वापसी कराई है.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और चयनकर्ताओं के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है, क्योंकि इस समय भारत में कई घरेलू मैच चल रहे हैं, जहां एक तरफ दिल्ली प्रीमियर लीग और उत्तर प्रदेश टी20 लीग खेला जा रहा है, वहीं बुची बाबू टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. इस दौरान कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और मुसीबत ये है कि प्लेइंग 11 से किसे बाहर किया जाए, क्योंकि हर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है, लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर टीम इंडिया के लिए आ रही है.
Team India का ये घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारतीय टीम (Team India) के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक जो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की नई स्तंभ बनते हुए नजर आ रहे हैं वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के सर डॉन ब्रेडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वो पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले सरफराज खान के क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी और इसी वजह से वो बाकी के मैचों से बाहर हो गए हैं. सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में एक भी मौका नही मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने फिटनेस पर काम किया और मैदान पर वापसी की, उन्हें उनकी फिटनेस का फायदा हुआ और इसका सबूत लगातार 2 मैचों में 2 शतक जड़े.
दलीप ट्रॉफी से भी सरफराज खान होंगे बाहर
सरफराज खान सिर्फ बुची बाबू टूर्नामेंट ही नही बल्कि दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं. सरफराज खान की चोट कितनी गंभीर है ये कहना बिलकुल जल्दबाजी होगा, क्योंकि अभी तक उनकी तरफ से उनकी चोट पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है. हालांकि सरफराज खान के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने की खबर सामने आ रही है.
सरफराज खान का अब तक का प्रदर्शन
सरफराज खान के अब तक के आंकड़े पर नजर डालें तो वो बेहद शानदार है. इस खिलाड़ी ने अब तक भारत (Team India) के लिए कोई भी वनडे और टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे बेहतर फ़ॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं.
सरफराज खान ने इन 6 मैचों की 11 पारियों में 37.10 की औसत और लगभग 75 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 का रहा है. सरफराज खान ने भारत के लिए 1 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े हैं.