IND vs AFG Team India beat afg

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का सुपर 8 मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने समझदारी दिखाई और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न चाहते हुए भी राशिद खान (Rashid Khan) की टीम को गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा.

भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 181 रन बनाए, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने आसानी से बचाया और टीम इंडिया ने 47 रनों से ये मैच अपने नाम करके सुपर 8 की विजयी शुरुआत की.

Team India के लिए सूर्यकुमार यादव ने आज तूफानी अंदाज में जड़ा शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा आज 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला, लेकिन रन गति बढ़ाने के छक्के में ऋषभ पंत 11 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद धीमी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 9 गेंद बाद वो भी पवेलियन पहुंच गये. विराट कोहली ने इस दौरान 24 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी मैदान पर उतरी लेकिन ये जोड़ी वो कमाल नहीं दिखा सकी जो उन्होंने यूएसए के खिलाफ दिखाया था.

शिवम दुबे 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने शिवम दुबे की जगह ली और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 37 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हुई.

यही से भारतीय टीम (Team India) मजबूत स्थिति में पहुंच गई. सूर्यकुमार यादव 16.6 ओवर में 28 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए इस दौरान सूर्या के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. हार्दिक पंड्या ने भी 24 गेंदों में 32 रन बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भी रनगति को अक्षर पटेल ने कम नहीं होने दिया. अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए, तो रविंद्र जडेजा के बल्ले से 5 गेंदों में 7 रन निकले. वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 गेंदों में 2 रन बनाए.

अफगानिस्तान की तरफ से फजल हक फारुकी और कप्तान राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके.

20 ओवरों में सिर्फ 134 रन ही बना सकी अफगानिस्तान

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत ही खराब रही. अफगानिस्तान ने पहले 3 विकेट 23 रनों पर ही गंवा दिया. इसके बाद गुलबदीन नइब और अज्मतुल्लाह ओमरजई ने अफगानिस्तान के लिए संघर्ष किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 17 और 26 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद नजीबुल्लाह जादरान ने 19 तो मोहम्मद नबी ने 14 रनों का योगदान दिया. उसके बाद अंत में नूर अहमद ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए, लेकिन अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 134 रन ही बना सकी और भारत ने 47 रनों से ये मैच अपने नाम किया.

भारत (Team India) की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव ने 2 तो अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले.

रोहित शर्मा की समझदारी से जीता भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज भले ही रन नहीं बनाए, लेकिन उन्होंने आज 2 ऐसे फैसले लिए जिसने मैच का रुख ही बदल दिया. पहला तो स्लो पिच पर टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हिटमैन ने पिच को सही से पढ़ा और उन्हें पता था कि दूसरी पारी में पिच और स्लो हो जाएगी एवं इस पर रन बनाना आसान नहीं होगा.

वहीं दूसरा फैसला उन्होंने मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर कुलदीप यादव को टीम में मौका देकर किया, कुलदीप यादव ने 2 महत्वपूर्ण विकेट निकालकर भारत (Team India) को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

ALSO READ: IND vs AFG, STATS: भारत-अफगानिस्तान मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत