Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भारतीय टीम के कोच ने पाक की उड़ाई धज्जियां, कहा “हमारे खिलाड़ियों का लक्ष्य……

Team India IND vs PAK
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भारतीय टीम के कोच ने पाक की उड़ाई धज्जियां, कहा "हमारे खिलाड़ियों का लक्ष्य......

Team India: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मैच खेला जाना है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में इस मैच को लेकर जहां काफी हाइप है, वहीं भारत (Team India) में इस मैच को लेकर कुछ ज्यादा चर्चा नही है, भारतीय फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि टीम इंडिया ये मैच आसानी से जीत लेगी. भारत की अगर बी टीम भी एशिया कप में जाती तो आसानी से पाकिस्तान की टीम को धुल चटा सकती थी.

इस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने मीडिया से बात की और इस मैच को लेकर भारतीय टीम और टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहे हैं इस पर चर्चा की है.

सितांशु कोटक ने कहा हमारे लिए सिर्फ ये एक मैच है

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमारे लिए कोई हाइप नही है और न ही हम इसे लेकर प्रेशर में हैं. हम यहां खेलने आए हैं और इससे ज्यादा हम कुछ और नहीं सोच रहे हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच ने इस दौरान कहा कि

“हम यहां पर सिर्फ खेलने आए हैं. हमारे सभी प्लेयर्स का ध्यान सिर्फ खेलने पर है. मुझे नहीं लगता कि उके मन में खेलने के अलावा और कुछ भी है. हमको जो कम दिया गया है, हम उसे करेंगे.”

Team India के सामने बेहद कमजोर नजर आ रहा है पाकिस्तान

भारतीय टीम (Team India) ने जहां यूएई की टीम को मात्र 27 गेंदों में 9 विकेट से हराकर अपने नेटरनरेट को 10 से अधिक का कर लिया है, वहीं पाकिस्तान की टीम को ओमान की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए देखा गया. पाकिस्तान के सामने ओमान के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके, इसके पीछे टीम के पास अनुभव की कमी थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम इस मैच के बाद पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है.

वहीं भारतीय टीम (Team India) का मनोबल 7वें आसमान पर है. एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है और अब तक 8 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी है, जबकि 1 बार टीम इंडिया ने टी20 वाले फ़ॉर्मेट में भी एशिया कप का ख़िताब जीता है. वहीं बाकि की टीमें भारत से काफी पीछे हैं, दूसरी बात कि मौजूदा समय की टीम इंडिया बाकी टीमों से काफी मजबूत नजर आ रही है.

ALSO READ: “मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया…… शुभमन गिल ने किसे लेकर कही ये बात, एशिया कप से पहले किया बड़ा खुलासा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...