Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्या या गिल नहीं… 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी से दहशत में हैं पाकिस्तानी, वसीम अकरम भी हैं मुरीद

Asia Cup 2025 Team India BCCI
सूर्या या गिल नहीं... 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी से दहशत में हैं पाकिस्तानी, वसीम अकरम भी हैं मुरीद

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होना है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला और मात्र 27 गेंदों में इस मैच को अपने नाम कर लिया, वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच ओमान की टीम (Oman National Cricket Team) से खेलकर आ रही है. भारतीय टीम ने एक तरफ जहां अपना पहला मैच तूफानी अंदाज में खेला, वहीं पाकिस्तान की टीम ओमान जैसी कमजोर टीम के सामने संघर्ष करते हुए नजर आई.

अब इन दोनों टीमों के बीच आज मैच होना है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी, वहीं दूसरी टीम को अपने अगले मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा.

सूर्या या गिल नही Team India के इस खिलाड़ी से दहशत में हैं पाकिस्तानी

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2025 में नई टीम के साथ मैदान में उतरी है. भारत के पास सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे घातक खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल जैसे घातक आलराउंडर टीम इंडिया (Team India) के पास मौजूद है. हालांकि पाकिस्तान के लिए मुसीबत अभिषेक शर्मा बने हुए हैं.

पूरा पाकिस्तान इस युवा खिलाड़ी को लेकर पिछले 1 हफ्ते से चर्चा कर रहा है. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के पहले ही मैच में तूफानी अंदाज में शुरुआत किया था और पहले ही मैच में छक्का जड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान यूएई के खिलाफ 2 चौके और 3 छक्के की बदौलत 30 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.50 का है.

अभिषेक शर्मा ने जब से अपने करियर की शुरुआत की है वो विरोधी टीम के लिए खतरा बने हुए हैं. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. अभिषेक शर्मा ने अपना अंतिम मैच यूएई के खिलाफ खेला है और अंतिम मैच में उन्होंने 30 रन बनाए.

अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत (Team India) के लिए 18 मैचों की 17 पारियों में 33.23 की औसत और 193.49 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा के नाम इस फ़ॉर्मेट में 2 शतक और 2 अर्द्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने भारत (Team India) के लिए 6 विकेट भी झटके हैं.

वसीम अकरम ने भी किया अभिषेक शर्मा की तारीफ़

12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मैच से पहले वसीम अकरम ने अभिषेक शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“भारतीय टीम के अभिषेक शर्मा 193.49 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. ये सिर्फ एक मैच का नहीं बल्कि 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनका यह स्ट्राइक रेट है. भारतीय क्रिकेट में यह एकदम से नहीं हुआ. ये भारतीय क्रिकेट की एक रणनीति है जो ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज निकलकर आ रहे हैं.”

ALSO READ: सूर्या या अभिषेक नहीं… ये विस्फोटक खिलाड़ी अकेले ही पाकिस्तान को कर देगा तहस नहस, सिर्फ कुछ गेंदों में बदल देता है मैच

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...