Posted inक्रिकेट, न्यूज

अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विहान मल्होत्रा उपकप्तान, 15 खिलाड़ियों को मौका बदला कप्तान

U-19 T20 World Cup 2026 Team India
अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विहान मल्होत्रा उपकप्तान, 15 खिलाड़ियों को मौका बदला कप्तान
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) को अंडर-19 एशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2025) में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब टीम इंडिया इस हार का बदला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 (U-19 T20 World Cup 2026) जीतकर लेना चाहेगी. भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में बेहद शानदार खेल दिखाया था और बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वो दिन भारत का नही था और टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर तैयार है और एशिया कप 2025 की हार का बदला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतकर लेना चाहती है. भारतीय टीम ने इसके लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है. इस टीम की उपकप्तान एक बार फिर विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) को दिया गया है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए बदला Team India का कप्तान

अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया जा चूका है. इस टीम की कमान वैभव सूर्यवंशी को सौंपी गई है, वहीं टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है, जिनके कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 खेला था.

वहीं टीम की उपकप्तानी एक बार फिर विहान मल्होत्रा के हाथो में है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो भी टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, विहान मल्होत्रा चोट की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 के लिए वो भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं.

अंडर-19 एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका

अंडर-19 एशिया कप 2026 में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, उन्ही खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है, भारतीय टीम का प्रदर्शन पुरे टूर्नामेंट में काफी बेहतर रहा था, लेकिन टॉस जीतने के बावजूद पहले फील्डिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय टीम (Team India) के सामने 350 रनों का बड़ा स्कोर होने की वजह से टीम इंडिया दबाव में बिखर गई.

भारतीय टीम (Team India) ने इससे पहले पाकिस्तान की टीम को लीग मैच में सिर्फ 150 रनों पर समेट दिया था, लेकिन फाइनल में समीर मिन्हास की पारी की बदौलत भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (C), विहान मल्होत्रा ​​(VC), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (wk), हरवंश सिंह (wk), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.

ALSO READ:3 खिलाड़ी जो टेस्ट में करें वापसी तो भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और न्यूजीलैंड के लिए भी हो जाएगा मुश्किल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...