भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पहला टी20 मैच कल रात बाराबती स्टेडियम कटक में खेला गया, जहां टॉस गंवाकर भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 175 रन बनाने में सफल रही.
अब पहले टी20 में मिली जीत के बाद दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम में भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने 3 खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया है.
गौतम गंभीर के इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका
गौतम गंभीर अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ियों को हर फ़ॉर्मेट में जगह देने के लिए हर कोशिस करते हैं. इन खिलाड़ियों में पहला नाम हर्षित राणा का है, जिन्हें हार्दिक पंड्या की टी20 टीम में वापसी के बाद प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल हो गया है. हर्षित राणा को गौतम गंभीर की कोचिंग में तीनो फ़ॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा रहा है.
वहीं लिस्ट में दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है, जिन्हें जबरदस्ती टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा रहा है. वनडे और टेस्ट में तो उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर गौतम गंभीर मौका दे रहे हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम जितेश शर्मा का है, जिन्हें संजू सैमसन की जगह लगातार टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है. जितेश शर्मा का प्रदर्शन राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में बतौर कप्तान मौका दिया गया था, लेकिन सिर्फ 1 मैच यूएई के खिलाफ छोड़कर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
