भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है और अब सिर्फ वनडे में खेलते नजर आते हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) तक वनडे खेलने का फैसला किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में तीसरे वनडे में जिस तरह से दोनों ने प्रदर्शन किया ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ए (Team India A) में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंडिया ए की टीम से बाहर रखा गया है. इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर किया जाना समझ से परे है. गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन उसके पहले 13 नवंबर से भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका 3 अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से होने जा रही है.
तिलक वर्मा को मिल Team India की कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम गायब है, लेकिन इस सीरीज से काफी लंबे समय बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की भारतीय टीम (Team India) में वापसी हुई है. वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी टीम में जगह दिया गया है और उन्हें रोहित शर्मा के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ए की कमान तिलक वर्मा (Tilak Varma) को सौंपी गई है, वहीं टीम की उपकप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है. वहीं टीम में रियान पराग (Riyan Parag), प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और विप्रज निगज (Vipraj Nigam) को भी शामिल किया गया है, वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम में हर्षित राणा (Harshit Rana), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में जगह मिली है.
कब होगी ये अनऑफिशियल वनडे सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस अनऑफिशियल वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इसका पहला वनडे मैच 13 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा, वहीं दूसरा वनडे मैच 16 नवंबर 2025 को राजकोट में ही खेला जाएगा. वहीं तीसरा और अंतिम वनडे मैच राजकोट में ही 19 नवंबर 2025 को खेला जाएगा.
पहला वनडे – 13 नवंबर 2025, राजकोट
दूसरा वनडे – 16 नवंबर 2025, राजकोट
तीसरा वनडे – 19 नवंबर 2025, राजकोट
India A’s squad for one-day team: Tilak Varma (C), Ruturaj Gaikwad (VC), Abhishek Sharma, Riyan Parag, Ishan Kishan (WK), Ayush Badoni, Nishant Sindhu, Vipraj Nigam, Manav Suthar, Harshit Rana, Arshdeep Singh, Prasidh Krishna, Khaleel Ahmed, Prabhsimran Singh (WK).
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए Team India
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
ALSO READ: IPL 2026 से पहले CSK का बदला कप्तान, 28 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने बनाया नया कप्तान
