बीसीसीआई फिलहाल टीम इंडिया में बड़े बदलाव करने का प्रयास कर रही है। जिसके कारण ही BCCI अब बड़े खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच खिलाना चाहती है। ऐसे ही 4 अनुभवी खिलाड़ियों का टेस्ट करियर 7 जनवरी को खत्म हो सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी चयन की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जायेंगे।
BCCI इन 4 दिग्गजों को देगी फेयरवेल मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद अब BCCI युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौका देना चाहता है। जिसके कारण ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बड़े खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें देखने को मिल सकती है।
जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली, आलरांउडर रवींद्र जडेजा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।जिसके कारण भी अब इन दोनों खिलाड़ियों पर संन्यास का दबाव गहरा रहा है।
बढ़ते उम्र के साथ अब हिटमैन और किंग का मैदान पर दबदबा भी कम हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई अब युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियो को आखिरकार संन्यास का फैसला खुद करना होगा, लेकिन BCCI इन्हें बाहर करने के बारें में सोचना शुरू हो कर चुकी है।
रविचंद्रन अश्विन और जडेजा का भी उम्र नहीं दे रहा है साथ
रवींद्र जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ठीक-ठाक गया था,लेकिन रविचंद्रन अश्विन के कद को देखें तो उनके लिए सीरीज बेहद ही औसत रहा था। जिसके कारण भी अब BCCI भविष्य को देखना चाहती है। रविचंद्रन अश्विन की उम्र भी 38 वर्ष की हो चुकी है, वहीं युवा वाशिगंटन सुंदर भी उनका काम अच्छे से करने लगे हैं।
वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो अक्षर पटेल के रूप में उनका भी रिप्लेसमेंट नजर आ रहा है। जिसके कारण भी अब इन दोनों खिलाड़ियो को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला करना होगा। इसके अलावा अब जुलाई 2025 तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं है, जिसके कारण भी इन खिलाड़ियों को फैसला करने में भी आसानी होगी।