Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया से फिर भिड़ेगी विश्व विजेता भारत, 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, दीप्ती….

IND vs AUS Team India Harmanpreet Kaur
ऑस्ट्रेलिया से फिर भिड़ेगी विश्व विजेता भारत, 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, दीप्ती....

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने पहला आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय महिला टीम को अब फरवरी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के साथ ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम अभी तो विश्व कप 2025 जीतने का जश्न मना रही है.

अब टीम इंडिया (Team India) को टी20 मैच खेलने है, जिसके लिए अभी तक तो टीम इंडिया का ऐलान नही हुआ है. हालांकि टी20 सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है, ऐसे में आइए आपको भारत की सम्भावित टीम के बारे में बताते हैं.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी Team India

भारत को अगले साल टी20 विश्व कप खेलना है, ऐसे में भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट के लिए एक ऐसे कप्तान की जरूरत होगी, जो टीम इंडिया को अपने अनुभव से टी20 ट्रॉफी दिला सके. ऐसे में भारतीय टीम की कमान टी20 विश्व कप 2026 तक हरमनप्रीत कौर के हाथो में ही रहने वाली है. वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बतौर उपकप्तान नजर आने वाली हैं.

टीम इंडिया (Team India) में इस सीरीज के लिए शेफाली वर्मा और प्रतीका रावल दोनों को मौका दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में दोनों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना भी तय है. वहीं इस सीरीज में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, रिचा घोष, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, क्रांति गौंड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी जैसी खिलाड़ी नजर आ सकती हैं.

कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज की बात करें तो ये टी20 सीरीज अगले साल 2026 में खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज का पहला T20 मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं दूसरा T20 मुकाबला 19 फरवरी को कैनबरा और तीसरा एडिलेड ओवल के मैदान पर 21 फरवरी को खेला जाना है.

भारत को इसी साल टी20 विश्व कप भी खेलना है, जो इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला है, ऐसे में भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी जो भारत को टी20 विश्व कप 2026 का ख़िताब जीता सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा,प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, रिचा घोष, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, क्रांति गौंड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...