Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘फाइनल का टॉस फिक्स था..’, एशिया कप फाइनल हारने पर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने लगाया जय शाह पर सनसनीखेज आरोप

'फाइनल का टॉस फिक्स था..', एशिया कप फाइनल हारने पर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने लगाया जय शाह पर सनसनीखेज आरोप
'फाइनल का टॉस फिक्स था..', एशिया कप फाइनल हारने पर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने लगाया जय शाह पर सनसनीखेज आरोप

एशिया कप 2025 का फाइनल ख़त्म हुआ. भारत चैंपियन बनी लेकिन पाकिस्तान के तरफ से मैच के दौरान से लेकर मैच के खत्म होने तक पाकिस्तान का बहाना और नौटंकी ख़त्म होने की नाम नहीं ले रही है. एशिया कप मैच के दौरान पाक खिलाड़ी अपने हरकत से चर्चा में आये. तो वही फाइनल जीतने के बाद ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी चर्चा में है. भारतीय टीम ने जब ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तब वह ट्रॉफी लेकर मैदान से लेकर चले गए.

जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने अंदाज में बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया. भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन कर हासिल किया है. पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने हाय-तौबा मचाया हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भारत सनसनीखेज आरोप लागाया है.

‘एशिया कप फाइनल का टॉस फिक्स था..’ पाक के पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने दिया बयान

एशिया कप फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोमांच तो बहुत देखने को मिला ही साथ में पाकिस्तानी फैंस से लेकर दिग्गज एक बार फिर चर्चा में है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह जीत के हीरो बने उन्होंने विराट कोहली जैसे लक्ष्य हासिल किया. वही कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से फ्लॉप रहे थे लेकिन टॉस जीत लिया था. अब इस पर पाकिस्तान दिग्गज गेंदबाज रहे तनवीर अहमद ने टॉस फिक्स होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. तनवीर ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि,

‘मैंने टॉस देखा है और मुझे विश्वास है टॉस फिक्स था, आपने हमेशा देखा होगा जब भी इंडिया का मैच होता है तो इंडिया का कप्तान कॉइन फेंकता है और ये भी देखा होगा दूर फेंकता है पास नहीं फेंकते है. कप्तान पास में होता मैच रेफरी भी पास होता है पास फेंकना नहीं चाहते है यह एक प्लान होता है उनका. आप विडियो लगाकर फिर देख ली रिची रिचर्डसन कॉइन को उठा भी नहीं था उससे पहले ही सूर्यकुमार यादव ने ‘पहले गेंदबाजी करेंगे’ बोल दिया था हमेशा ऐसा होता है रेफरी उठता है और इशारा करता है. मै चैलेंज देता हूं जीतना दूर वह टॉस फेंका है आप बता नहीं सकते वह हेड था या टेल था.

टॉस बहुत इम्पोर्टेन्ट था, जय शाह पर लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि, हैंडशेक मामले भी उसमे जैसे टॉस हुआ वह उठाया और हैण्डशेक का विवाद किया. इन दोनों मामलो में मैच रेफरी की एक्टिंग देखो उसे पता होता है. मैच जैसे खत्म होता है रिची रिचर्डसन चला जाता है वह ग्राउंड छोड़ देता है. उसके बाद उन्होंने टॉस पर कैमरा क्यों नहीं गया.  उन्होंने आगे ICC चेयरमैन जय शाह पर आरोप लगाया. उसने जय शाह को पैसे देकर ICC के अधिकारी को खरीदने का आरोप लगाया. अपने लीग के चक्कर में अंपायर, खिलाड़ी रेफरी सबको पैसे से खरीदता है.

ALSO READ:टूटा हुआ हाथ लेकर उतरा था बल्लेबाजी करने, एशिया कप खत्म होते ही किया संन्यास का ऐलान, कोच गौतम गंभीर हुए भावुक

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...